आमेट

आमेट में हुआ स्व. आनंदपाल सिंह की पुण्यतिथि पर 102 यूनिट रक्तदान

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट में हुआ स्व. आनंदपाल सिंह की पुण्यतिथि पर 102 यूनिट रक्तदान
आमेट में हुआ स्व. आनंदपाल सिंह की पुण्यतिथि पर 102 यूनिट रक्तदान

आमेट । स्थानीय सेठ तख्त मल कच्छारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्कूल परिसर मे बुधवार को समाजसेवी स्व. आनंदपाल सिंह की पुण्यतिथि पर मेवाड़ रावणा राजपूत महासभा राजसमंद व टीम जीवन दाता राजसमंद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुए विशाल रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह चुण्डावत, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डां. सीपी सुर्या, आरपी राजेन्द्र शर्मा, मेवाड़ रावणा राजपूत क्षत्रिय महासभा राजसमंद के जिला संरक्षक अमरसिंह, जिला प्रभारी जयसिंह भाटी के आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने की। इस अवसर पर राजसमंद के आरके हॉस्पिटल ब्लड बैंक के महावीर प्रसाद मीणा, राधेश्याम सुखवाल, मुकेश कुमावत, विकास कुमावत, कुंदन लोटा, दिनेश सिंह राजपूत, सुमन शर्मा, विजय, भेरूलाल सनाढ्य आदि ने अपनी सेवाएं दी। रक्तदान शिविर में मेवाड़ रावणा राजपूत क्षत्रिय महासभा के अनेक सदस्यों व नगरवासियों द्वारा शिविर में कुल 102  यूनिट रक्तदान हुआ। इस अवसर पर मेवाड़ रावणा राजपूत समाज के श्री राष्ट्रीय चामुंडा राजसमंद के नारायण सिंह कनवेरा, शंकर सिंह मदारा, अर्जुन सिंह, महेंद्र सिंह, इंदर सिंह, सज्जन सिंह, कालू सिंह चौहान, समुंदर सिंह, पुरण सिंह, बाबू सिंह, भगवत सिंह, किशन सिंह, गंभीर सिंह राठौड़, लाल सिंह, विष्णु सिंह भाटी, रतनसिंह भाटी, भीम सिंह, चंदनसिंह, भंवर सिंह, टीम जीवनदाता के तेजप्रकाश ,गोविंद सिंह, भरत कुमार,मनीष, हरिसिंह आदि उपस्थित थे।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News