आमेट

कोरोना से जंग...आमेट लॉक डाउन की पालना में जुटें दुकानदार

M. Ajnabee-Kishan Paliwal... ✍
कोरोना से जंग...आमेट लॉक डाउन की पालना में जुटें दुकानदार
कोरोना से जंग...आमेट लॉक डाउन की पालना में जुटें दुकानदार

आमेट। कोरोना वायरस जैसी गंभीर आपदा से निपटने के लिए प्रशासन के साथ अब आम जनता भी कोरोना माहमारी को अब गंभीरता से लेने लगी है। बाजारों में पहले के मुकाबले अब आना जाना कम हो गया है। प्रशासन की सख्ती के बाद लोग अब अति आवश्यक कामों के लिए ही बाजारों में आ रहे है। किराने के दुकानदारों द्रारा खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी शुरू करने एवं पेट्रोल पंपों पर बिना पास वाहनों में पेट्रोल नहीं भरने से बैवजह बाजारों मे घूमनेवालो की कमी आजाने से आमेट क्षेत्र में अब सन्नाटा पसरा रहता है। वही थाना प्रभारी श्री मुकेश कुमार खटीक अपने जवानों के साथ पूरें थाना क्षेत्र में लगातार मोनिटरिंग करने के साथ ही लोगों को घरों से बाहर नहीं निकले की सख्त हिदायत देने के साथ बैवजह बाहर घूमनेवालो के खिलाफ भी सख्ती से पैश आ रहे है।

● तीन घंटे ही खुलेगी किराने की दुकाने...

रविवार को एसडीएम कार्यालय में एसडीएम सजंय कुमार गौरा के सानिध्य में आमेट नगर के समस्त किराने की दुकानों के व्यापारीयों की आयोजित हुई बैठक में सोमवार से सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक ही दुकाने खोल खाद्य सामग्री होम डिलीवरी करने का निर्णय लिया गया बैठक में तहसीलदार भागीरथसिह व नगरपालिका चैयरमेन केलाश मैवाडा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष रमन कंसारा, संरक्षक बाबुलाल दक, मंत्री नरेन्द्र बडोला, मनोहर पितलिया, विकास जैन, धूलचंद हिरण, सोभागसिह राव, गोपाल माली आदि उपस्थित थे।

● दुध वितरण की दुकानों का समय निधांरित...

एसडीएम संजय कुमार गौरा ने पालीवाल वाणी को बताया कि लॉक डाउन के चलते आमेट नगर की समस्त दुग्ध डेयरीयों का समय 14 अप्रेल तक प्रात.6 से 9 व शाम को 5 से 7 बजे तक खुले रखने के आदेश जारी किये गये है। 

● आमेट में दवा का छिडकाव...

कोराना के कोहराम से निजात के लिए नगरपालिका प्रशासन द्रारा रविवार को नगर के बस स्टेण्ड क्षैत्र भाटी कॉलोनी, रेलवे स्टेशन आदि क्षैत्र  में सेनेटाईजर का छिडकाव किया। इस दैरान जमादार चमनसिह, नारायणलाल, ईश्वर लाल, अजयकुमार, नरेन्द्रसिंह आदि मौजूद थे।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...

? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Email- paliwalwani2@gmail.com

09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News