आमेट
आमेट में पान मसाले व सब्जी की 4 गुना कालाबाजारी से जनता परेशान : प्रशासन मौन...!
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । (एम. अजनबी की कलम से...✍️) कोरोना के कहर के साथ लॉक डाउन के चलते बाजारों में किराणा की दुकानो, केबिनों पर बिकने वाले पान मसाले आम दिनों के मुकाबले वर्तमान में 3 से 4 गुना से भी अधिक की कीमतो में विक्रय की कालाबाजारी पुरे यौवन पर झलकी हुई है।
कई दुकानदारों ने लॉकडाउन में अपनी अच्छी कमाई समझ ली है, वही भोली-भाली जनता दुकानदारों के मनमाने दामों से लुट रहे है। कई नागरिकों ने बताया कि हमारे पेट और बच्चों की भूख के मारे ना चाहकर भी 4 गुना रेट से सामान खरीदना पड़ रहा है, वही कई खादय साम्रगी खराब भी आ रही है, हमारी मजबूरी है कि करे तो क्या करें...सूत्रों के अनुसार लांक डाउन से पान मसालो के बड़े कारखाने बंद हो जाने के बाद होलसेल मसाला व्यापारियों के स्टॉक की कमी होने से छोटे व्यापारियों को जहां होलसेल व्यापारीयो द्वारा दुगुनी कीमत में सामान दिये जाने लगा हैं। जिससे अब पान मसालों के दुकानदार 3 से 4 गुना अधिक कीमत लेकर ग्राहकों को बेच रहे हैं। राजस्थान में पान मसालों की बिक्री की पर सख्त रोक होने के बावजूद आमेट क्षेत्र में धड्डले से दुकानों पर यह कालाबाजारी का खुला खेल खेला जा रहा है। सूत्रों ने बताया की प्रतिदिन पान मसाला खाने वाले लोग अपनी हसरतों को पुरी करने के लिए 3 गुना अधिक दाम देकर भी यह पान मसाले खरीदने पर मजबूर हो रहे हैं। वहीं कोरोना संक्रमण के बाद लॉकडाउन में इन मसालों की वजह से दुकानदारों की पौ बारह हो रही है। फिर भी समस्या यह है कि न तो दुकानदार इन होलसेल व्यापारीयों की शिकायत कर सकता है और ना ही ग्राहक दुकानदारों की। जिसके चलते यह व्यापार इन दिनों नगर में पुरे योवन पर झलका हुआ है। राज्य सरकार द्वारा पान मसालों की बिक्री पर सख्त रोक के बावजूद प्रशासन द्रारा इसकी पालना कड़ाई से नहीं करवाने से पान मसालों को विक्रय करने वालों के होसले आसमान पर है। सूत्रों ने बताया कि प्रति माह के आखिरी दिन मे की जाने वाली जांच के बाद शेष दिन यह मसाले, किराना की दुकानों, पान के केबिनो एवं छोटी दुकानों पर देखते ही मिल जाते हैं।
● सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार
पहले 10 रुपये में का पान मसाला उपलब्ध हो जाता था। अब वह वर्तमान में लॉक डाउन में करीब 50 रुपये में बिक रहा है। वही ग्रामीण क्षेत्रों में बीड़ी के बंडल की कीमत 30 तक पहुंच चुकी है। आम दिनों में कोरोना बीमारी से उत्पादन में आई कमी के चलते दुकानदारों ने इन सामानों की कीमतें 3 से 4 गुना तक बढ़ा दी है। उदाहरण के तौर पर तानसेन जिसकी पूर्व में किमत पाँच रूपये हुआ करती थी। व्यापारी अब उसके 10 रूपये तक ले रहे है। दस वाली मिराज तम्बाकू तीस रूपये तक में खुब बिक रही है। वही विमल 5 रूपये वाला गुटका अब 10 से 15 रुपये तक बेचा जा रहा है। आमेट मे कालाबाजारी इन दिनो पूरे परवान पर चढी हुई है। व्यापारीयो ने लाँकडाउन में मजबूरी का फायदा उठाते हुए लोगो कि जेबों पर डाका डालना शुरू कर दिया है। पान मसालों के साथ साथ हरि सब्जियों के अलावा टमाटर जहां पर 10 रुपये किलो सब्जी मंडी में होलसेल में उपलब्ध है। वह टमाटर बाजार में आते ही 40 रूपये किलो के भाव हो रहे है। इसी तरह की हरि सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे। जब की भिंडी, तरोही, टमाटर, तरककड़ी, प्याज, लसन जो इस मौसम में सस्ते हो जाते है। सब्जी विक्रेता लॉक डाउन में भी फायदा उठा ग्राहकों से मन मर्जी से चार से पांच गुना तक भाव बढाकर बेच रहे है। लॉकडान के बाद उपखंड अधिकारी श्री संजय कुमार गोरा द्वारा सख्त दिशा निर्देश के बावजूद भी सब्जी के ठेले वाले अपने स्थान पर ही खड़े रहकर पूरे दिन भर सब्जियां बेचते रहते हैं। जबकि इनको आदेश हुआ था कि वह गली-गली में जाकर सब्जी विक्रय करेंगे।
● प्रशासन की मजबूरी
लॉकडाउन में प्रशासन चाहकर भी सख्ती नहीं कर पा रहा है। सूत्रों ने बताया कि शासकीय विभागों में काम करने वाले कई कर्मचारीयों को सुगमता से कम रेट में दुकानदार सामान क्रय कर देते है। इसलिए यह लोग भी चाहकर दुकानदारों का कुछ नहीं कर सकते है। लॉकडाउन में जरूरतमंद परिवारों को दोहरी मार पर रही है, काम-काज कुछ है, नहीं बल्कि जरूरत का सामान भी 3 से 4 गुना अधिक दाम से खरीदना पड़ रहा है। देखा जाए तो लॉकडाउन में मध्यवर्गीय परिवार चारों तरफ से पीसा जा रहा है, लेकिन प्रशासन की मौन प्रवृति से दुकानदारों के हौंसले चरम पर पहुंच गए।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!