आमेट
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर पोस्टर द्वारा जागरूकता संदेश : प्रशासन करें श्री सैनी को सम्मानित
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट । उपखण्ड के राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ आमेट में विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई के उपलक्ष में आमेट के शेर सिंह सैनी एडवांस स्काउटर मॉडल स्कूल यशवंत कुमार ट्रेनिंग काउंसलर ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व मुख्य बाजार में दुकानदारो व आमजन को तंबाकु निषेध जागरूकता अभियान पोस्टर द्वारा स्लोगन द्वारा समझाइश की गई। साथ ही 50 मास्क जरूरतमंदों को वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रदीप वैष्णव, दिनेश माली, बंसी लाल सुथार, जुगल किशोर, शिवलाल सुथार और महेंद्र वैष्णव आदि उपस्थित थे। सैनी विगत कई दिनों से आमेट में कोरोना काल में जागरूकता परिंडा बांधना वह मास्क वितरण का कार्य सक्रिय रुप से कर रहे हैं। श्री सैनी की चर्चा आज कल दुर-दराज गांवों से निकलकर कई राजनेताओं, आला अधिकारियों तक उनकी सेवा की चर्चा होने लगी हैं, कैसे एक व्यक्ति परिवार के साथ मिलकर मानव सेवा के प्रति जागरूकता का प्रदर्शन कर रहा है। ऐसे वीर कोरोना योद्वाओं को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाना चाहिए...क्योंकि निःस्वार्थ अपने खर्च से समाजसेवा की मिशाल बना हुआ है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...