आमेट

महिला की शिकायत पर कार्मिक विभाग सख्त-जांच भेजने के निर्देश से कलेक्टर में मचा हडकंप

M. Ajnabee, Kishan Paliwal ... ✍
महिला की शिकायत पर कार्मिक विभाग सख्त-जांच भेजने के निर्देश से कलेक्टर में मचा हडकंप
महिला की शिकायत पर कार्मिक विभाग सख्त-जांच भेजने के निर्देश से कलेक्टर में मचा हडकंप

● महिला से लाखो रूपए हडपने का मामला आया प्रकाश में
● राजस्व मंडल अजमेर ने कलेक्टर को भेजा पत्र
● आमेट के अधिकारी नहीं सुन रहे महिला की फरियाद
● कई विभागों में इस कार्यवाही से हडकंप मचा

आमेट। राजस्व मंडल अजमेर के उप निबंधक ने राजसमंद जिला कलेक्टर को पत्र भेजकर आमेट निवासी सायरी बाई पति मोहनलाल बलाई की वर्णित तथ्यों की शिकायत की जांच करवा कर संबधित अधिकारीयां के खिलाफ दोष सिद्ध होने पर सीसीए नियमो के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जांच रिर्पार्ट कार्मिक विभाग में भिजवाने के निर्देश मिलने पर कलेक्टर विभाग में हडकंप मच गया।

आमेट तुलसी विहार कॉलोनी निवासी सायरी बाई पति मोहनलाल बलाई ने राजस्व मंडल अजमेर के निबंधक/जांच/को करीब दो माह पूर्व भेजे शिकायती पत्र में बताया की मांगीलाल भील व राजुलाल भील ने मेरे को कहा की आमेट देवगढ रोड भेरूघाटी में मुख्य रोड पर मेरा एक प्लाट है, उस पर मकान बना हुआ है। यह मै तुझे बेचने को तैयार हूं, इस प्लांट व मकान का सौदा दो लाख साठ हजार रू में तय हुआ। जिस पर मेने उसे 60 हजार रू सौदे पेटे दे दिये। तत्पश्चात दोनो के कहने पर मैने उक्त प्लाट की पहाडी को जेसीबी मशीन से कटवा दी। पहाडी कटवाने के बाद राजुलाल व मांगीलाल ने कहा की हमे एक लाख रू. और दे ताकि हम पट्टा बनाने की कार्यवाही शुरू करे जिस पर मेने व मेरे पुत्र ने एक लाख रू और नकद दे दिये। तथा कहा की जब तक पट्टा नही बन जाये और रजिस्ट्री नहीं हो जाये तब तक यह राज किसी को बताना मत। कुछ दिनो पश्चात मांगीलाल ने कहा की में बीमार हूं। इसलिए हमको एक लाख रू.की ओर जरुरत है। मेरे मरने के बाद प्लांट व मकान का उपयोग व निवास करना। जिस पर मेने लाख रू. और दे दिये। कुछ समय बाद मांगीलाल की मृत्यु होने के पश्चात में व मेरा पुत्र सामान लेकर रहने के लिये गये तो राजुलाल भील व सोहनलाल बागरिया एवं उसकी जाति के करीब 10 लोगो ने मेरे साथ धक्का मुक्की कर जातिगत गालियां देते हुए लट्ठ व बंदूक से हमे डराया ओर यह जमीन मेरी है। मैं इस जमीन का मालिक हूं। सोहनलाल की बिना मर्जी यहां एक पत्ता भी नहीं हिलता है। तुम यहां से भाग जाओ। नहीं तो हम तुम दोनो मां-बेटो को मार देगे। बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करवा दूंगा। थाना-कचहरी.एसडीएम. तहसीलदार. सब मेरी जेब में रहते है। बताया गया की 20 दिसंबर 2018 को मेने एसडीएम, तहसीलदार, थानेदार, नगरपालिका अधिकारी के समक्ष पहुंच कर उक्त मामले की जानकारी दी। परंतु सोहनलाल बागरिया की पहुंच से मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। सोहनलाल ने अधिकारियों की मिलीभगत से भेरूघाटी में करोडो रू.की जमीन पर अतिक्रमण कर करीब 10 मकान बनाकर लाखो रू.मे बेच दिये। तथा दोनो ने मुझे न तो मेरे रूपये वापस दिये है ओर नहीं मकान व प्लाट दे रहे है। सायरी देवी की शिकायत पर उप निबंधक/जांच/राजस्व मंडल अजमेर ने पत्र क्रमांक 2168 के अनुसार राजसमंद जिला कलेक्टर को शिकायत पत्र मूल ही भेजकर शिकायत में वर्णित तथ्यों की प्राथमिक जांच करवाकर भारतीय प्रशासनिक सेवा संवर्ग के अधिकारी के दोष सिद्ध होने पर सीसीए नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही के प्रस्ताव/प्राथमिक जांच रिपोर्ट कार्मिक विभाग को भिजवाते हुए मंडल को अवगत करवाने एवं तहसीलदार सेवा संवर्ग अधिकारी के विरूद्ध दोष सिद्ध होने पर अनुसाशनात्मक कार्यवाही के प्रस्ताव/प्राथमिक जांच रिपोर्ट मंडल को भिजवाने के निर्देश दिये। से आमेट सहित कई विभागों में इस कार्यवाही से हडकंप मचा हुआ है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee, Kishan Paliwal ... ✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ....

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News