आमेट

प्रख्यात सूफी संत हजरत दीवाना साहब के 150 वें यौमे पैदाईश पर हर्षोल्लास एवं नारों के साथ अलम चढाने की रस्म अदा की गई

Mubarik ajnabi
प्रख्यात सूफी संत हजरत दीवाना साहब के 150 वें यौमे पैदाईश पर हर्षोल्लास एवं नारों के साथ अलम चढाने की रस्म अदा की गई
प्रख्यात सूफी संत हजरत दीवाना साहब के 150 वें यौमे पैदाईश पर हर्षोल्लास एवं नारों के साथ अलम चढाने की रस्म अदा की गई

कपासन : (एम. अजनबी...) प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. के 150 वें (एक सो पचासवें) यौमे पैदाईश (जन्मोत्सव) के मौके पर हर्षोउल्लास एवं नारो के साथ अलम चढ़ाने की रस्म अदा की गई।

दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार बाबा हुजूर के 150 वें यौमे पैदाईश के मौके पर मंगलवार शाम को बाबा हुजूर के मुरीदे खास भीलवाडा के दाऊद सेठ, हाजरा माँ, पूर्व दरगाह सदर मरहूम निसार अहमद छीपा परिवार का काफिला अलम लेकर दरगाह शरीफ पहुंचा। बुधवार बाद नमाजे़ जौहर के आस्ताना ऐ आलिया मे छीपा परिवार ने अलम पेश किया। जहां हम्द, नातो, मनकबत, सलातो सलाम के बाद फातिहा ख्वानी हुई। दरगाह वक्फ कमेटी के सदस्य अशफाक तुर्किया , हाजी मोहम्मद शरीफ, इमरान मेवाती अलम लेकर मोमीन मौहल्ला स्थित बाबा हुजूर के हुजरा शरीफा (कुटिया) पर पहुंचा।

अलम वहा पेश किया जहां बाबा हुजूर ने 30-35 साल अपना कयाम कर फी सबीलिल्लाह बच्चो को दरसो तालीम दी। मोमीन मौहल्ला से कमेटी सदस्य अलम लेकर दरगाह शरीफ के बुलन्द दरवाजा पर पहुंचे जहां वक्फ कमेटी सदस्य सांवलिया जी के पूर्व उपसरपंच आजाद हुसैन, हाजी मुबारिक शैख, हाजी अब्दुर्ररहमान के साथ जायरीने दीवाना व आशिके दीवाना ने इस्तकबाल किया। बुलन्द दरवाजा से हुसैनी बैण्ड की मधुर ध्वनी के साथ जुलूस आस्ताना ऐ आलिया पहुंचा।

बाद नमाजे़ असर के आस्ताना ऐ आलिया के उत्तर-पूर्व कोने पर व बुलन्द दरवाजे पर नारा ऐ तकबीर अल्लाहो अकबर, नारा ऐ रिसालत या रसूलूल्लाह, शहन्शाहे मेवाड जिन्दाबाद, यौमे पैदाईश मुबारक हो के नारो के साथ अलम कमेटी सदस्य सैयद अख्तर अली, असलम शैख, अब्दुल वहीद अंसारी, नूर मामा, हाजी अब्दुल शकूर, हाजी उस्मान खाँ सावा, हाजी ईस्माइल मंसूरी चित्तौड़गढ़ ने पेश किया।

इस मुबारक मौके पर उदयपुर के हाजी अब्दुल करीम, इकबाल डायर, पाली के मोहम्मद हुसैन, आमेट के मुबारिक शैख, डूगरपुर के अल्ताफ खान, पूर्व नगरपालिका आयुक्त नसीम शैख, ऐडवोकेट शरीफ खाँ भीलवाडा ओलिया मस्जिद के पेश ईमाम मोलाना अब्दुल सत्तार, मोलाना अन्सारूल हक, शहर काजी अब्दुल मुस्तफा, हाजी मोहम्मद सलीम अशरफी, अंजुमन सैक्रेट्री फेज मोहम्मद चित्तौड़गढ़, सैयद आदिल रजा शहर काजी जावद, हाजी असलम छीपा, अनवर छीपा, मलिक छीपा, उस्मान छीपा, रशीद छीपा, हाजी अकील हुसैन मावली, डॉ. शब्बीर मोहम्मद शैख आसीन्द, हाजी शोएब लला निम्बाहेडा, शेर बादशाह खाँ देवलदी, नगरपालिका वाईस चेयरमेन सैयद ऐजाज अली, पंचमोमिनान के पूर्व कोतवाल हाजी अब्दुल करीम पौड़, हाजी हारून काजी, सैयद असलम अली, गफ्फार खाँ उर्फ गुड्डू, बबला भाई राज बेण्ड उदयपुर, जैन परिवार मुम्बई, अनवर खाँ जावरा मध्यप्रदेश, कालू भाई कोटा इस मौके पर अहमद कबीर मंजिल मे दीवाना शाह माध्यमिक विद्यालय द्वारा प्रोग्राम रखा गया जिसमे  छात्र/छात्राओ ने नातो, मनकबत व बाबा हुजूर की जीवनी पर रोशनी डाली।

दिन भर मेहमानाने दीवाना पिया का हुजूम लगा रहा। चादर शरीफ फूल, इत्र, अगरबत्ती, फूलो के बुक्के एवं केक काटकर यौमे पैदाईश की खुशी जाहिर कर एक-दुसरे को मुबारकबाद पेश की। अहमद कबीर मंजिल व महबूब पार्क के पीछे आम नियाज (लंगर) का एहतमाम किया गया। दरगाह परिसर व जुलूस के साथ ए.एस.आई. नन्द लाल, रामजीत पुलिस जाब्ते के साथ शान्ति व्यवस्था हेतु तैनात रहे। बाबा हुजूर का 79 वां उर्स 6 सफर से 8 सफर (3 सितम्बर से 5 सितम्बर) तक मनाया जाएगा। लेकिन अलम पेश करने के बाद ही उर्स की चहल-पहल शुरू हो जाती है।

पालीवाल वाणी ब्यूरो : एम अजनबी...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News