आमेट

आमेट लॉकडाउन में बिना पास वालों ने पेट्रोल भरने से यातायात व्यवस्था बिगड़ी

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट लॉकडाउन में बिना पास वालों ने पेट्रोल भरने से यातायात व्यवस्था बिगड़ी
आमेट लॉकडाउन में बिना पास वालों ने पेट्रोल भरने से यातायात व्यवस्था बिगड़ी

आमेट। आमेट क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर 20 अप्रेल बाद से ही बिना पास के वाहनों में पेट्रोल भरने से लॉकडाउन में वाहनों की आवाजाही बढ़ जाने से पुलिस की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। एएसआई निसार अहमद ने पालीवाल वाणी को बताया कि 20 अप्रैल के बाद से क्षेत्र के पेट्रोल पंपों से कुछ बिना पास धारकों के भी पेट्रोल भरने से वाहनों के आवागमन में वृद्धि हो गई है। 20 अप्रैल के बाद से ही तहसील क्षेत्र के अनेक दुपहिया वाहन चालक अपने-अपने वाहनों द्वारा बिना वजह से ही नगर की ओर आ जा रहे हैं। ज्ञात रहे कि 3 दिन पूर्व ही आमेट पुलिस द्रारा अनेक बाइक चालको का चालान काटते हुए जुर्माना भी वसूला गया था। परन्तु पेट्रोल पंप द्वारा इन वाहन चालकों के पेट्रोल भरने की वजह से यह बिना वजह लॉकडाउन के बाद भी घूमने वाले वाहन चालको की वजह से पुलिस विभाग को भी भारी परेशानी हो रही है। सोशल डिस्टेंसिंग का जनता किसी भी प्रकार का पालन नहीं करने से भविष्य में कोरोना प्रॉजिटिव संक्रमण बीमारी से ग्रस्त होकर क्षेत्र में दशहत हो सकती है। जनता को लॉकडाउन का पालन करने में पुलिस प्रशासन को सख्ती करने की सख्त आवश्यकता है। 

 इनका कहना है...

सरकारी आदेश है कि बिना पास के पेट्रोल भरने की इजाजत किसी को नहीं दी है। फिर भी अगर कोई पेट्रोल पंप इस तरह से बिना पास धारकों के वाहनों में पेट्रोल या डीजल भर रहा है तो उन पेट्रोल पंपो के खिलाफ जांच करवाकर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

 संजय कुमार गोरा : उपखंड अधिकारी आमेट

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News