आमेट
आमेट तेरापंथ सभा भवन में ज्ञानशाला ज्ञानार्थी की परीक्षा आयोजन
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट :
ज्ञानशाला में केन्द्र द्वारा निर्देशित शिशु संस्कार बोध परीक्षा का आयोजन तेरापंथ भवन आमेट किया गया. यह परीक्षा का आयोजन सभा अध्यक्ष देवेन्द् मेहता, संरक्षक महेन्द्र बोहरा व महिला मंडल अध्यक्षा प्रशिक्षिका संगीता पामेचा की उपस्थिति में हुआ.
परीक्षा का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के साथ किया गया. सभी बच्चो ने ज्ञानशाला प्रार्थना की. 2 बजे सभा अध्यक्ष की उपस्थिति में परीक्षा की शुरुआत हुई. यह परीक्षा मौखिक हुई. इसमें हमने 25 बच्चो के नाम रजिस्टर किए. उसमे से 21 बच्चो ने बड़े ही उत्साह के साथ यह परीक्षा दी.
सभी बच्चों ने बड़ी अच्छी तैयारी के साथ परीक्षा में भाग लिया. परीक्षा व्यवस्थापक मनिषा छाजेड़ व ज्ञानशाला संयोजिका सज्जन मेहता की उपस्थिति में प्रशिक्षिका तारा बंब, कोमल भंडारी, संगीता चंडालिया, सुमिता चोरड़िया व आशा डुंगरवाल ने शिशु संस्कार भाग 1से 5 तक की परीक्षा ली. परीक्षा का समय दोपहर 2 से 4 बजे तक का था. जिसमें सभी प्रशिक्षिकाओ और बच्चो ने बड़े ही अनुशासन का परिचय दिया. परीक्षा के बाद सभी बच्चो को तेरापंथ सभा की तरफ से अल्पाहार कराया गया.
M. Ajnabee, Kishan paliwal