आमेट
आमेट अपडेट : मॉडल स्कूल में, नो मास्क, नो एंट्री, जागरुकता अभियान की शुरुआत
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल आमेट के ईको क्लब प्रभारी एवं स्काउटर शेर सिंह सैनी ने पालीवाल वाणी बताया कि आज स्थानीय संघ कार्यालय परिसर में स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य निलेश कुमार खटीक के मार्गदर्शन में कोरोना महामारी के बढते प्रकोप से बचाव हेतु राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार नो मास्क नो एन्ट्री जागरुकता अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने सभी अध्यापक अध्यापिकाओ एवं अभिभावक गण से स्वयं मास्क लगाए और दूसरों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करे । सामाजिक दूरी बनाये रखें, बार बार साबुन से हाथ धोयें, स्वच्छता अपनाए रखने को कहा एवं अपने आस पास के लोगों को जागरूक करने का प्रयास को कहा। इस अवसर पर प्राध्यापक प्रकाशचन्द़ भादरु, व्याख्याता सुरेखा त्रिपाठी, अध्यापक जगदीश चन्द्र जोशी, कानसिंह रावल, प्रभु लाल शर्मा, मीना सोनी एवं समस्त स्टाफ के साथी मौजूद थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406