आमेट
आमेट में गवरी का खेल देखने उमड़ी भीड़
M. Ajnabee, Kishan paliwalM. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट : नगर में चन्दुबावड़ी चौक में सरदारगढ के कलाकारों द्वारा गवरी मंचन किया गया. गवरी में लोगों के मनोरंजन के लिए कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार खेलों का मंचन किया गया. जिसमें लाखा बंजारा, खेतु, बाणिया का खेल, हटिया हटणी का खेल, राजा जल का खेल् प्रस्तुत किए गए ,मीणा व बंजारा की लड़ाई के खेल में कलाकारों बड़े ही उत्साह के साथ मंचन किया.
गवरी देखने के लिए नगर एवं आसपास के बड़ी संख्या में महिला- पुरुष उपस्थित है.
फाईल फोटो : सोशल मीडिया