आमेट
आमेट पुलिस थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों की बैठक संपन्न
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट : आमेट पुलिस थाना परिसर में नए कुंभलगढ़ वृत अधिकारी नरेश कुमार शर्मा (डीवाईएसपी) ने शुक्रवार को सीएलजी सदस्यों की बैठक ली. बैठक में नए डीवाएसपी ने सभी सदस्यों का परिचय लेते हुए पुलिस द्वारा करवाये जा रही कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी दी. कोविड 19 के तहत प्रोटोकॉल की पालना करवाने के लिए सदस्यो से अपील की. इस अवसर पर लोगों के द्वारा तेज गति से चलने वालों वाहनों पर रोक, ट्राफिक पुलिस में बढ़ोतरी, अवैध ईट भट्टो पर रोक सहित अन्य समस्याओं के बारे में अवगत करवाया गया. इस अवसर पर नगर पालिका चैयरमेन कैलाश मेवाड़ा, उपचेयरमेन मीरू खान मंसूरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पारीक, नगर अध्यक्ष शब्बीर बोहरा, नेता प्रतिपक्ष रमन कंसारा, राजेंद्र लौहार, शराफत हुसैन फोजदार, राजमल सोनी, अर्जुन लाल टेलर, ललित पालीवाल, गीता सोनी, किरण पगारिया, मंजूसोनी, रतनलाल, तुफैल अहमद उस्ता, जाफर फौजदार, गंभीर सिंह राठौड़, देवीलाल जीनगर, मोहम्मद नूर, फारुख शाह, अमीर मोहम्मद सोरगर, अंबालाल भोई आदि मौजूद थे.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️