आमेट

शराब माफियाओं में मचा हड़कंप : आमेट पुलिस की बड़ी कार्यवाही

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
शराब माफियाओं में मचा हड़कंप : आमेट  पुलिस की बड़ी कार्यवाही
शराब माफियाओं में मचा हड़कंप : आमेट पुलिस की बड़ी कार्यवाही

आमेट । आमेट थाना क्षेत्र में लिकी पंचायत में मंगलवार को दूसरे दिन फिर बड़ी कार्यवाही करते पुलिस विभाग द्वारा लॉकडाउन के दौरान तीन व्यक्तियो के द्वारा अवैध हथकड़ी शराब बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया। थानाधिकारी श्री मुकेश कुमार खटीक ने पालीवाल वाणी को बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक श्री भवन भूषण यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश गुप्ता द्वारा जिलेभर में कच्ची हथकड़ी शराब की धरपकड़ का अभियान के तहत थाना अधिकारी श्री मुकेश कुमार खटीक के नेतृत्व में मंगलवार को फिर से एक गठित करते हुए मुखबीर की सूचना पर आमेट पुलिस थानाधिकारी श्री मुकेश कुमार खटीक, एएसआई निसार अहमद, हेड कांस्टेबल, मदनलाल, अम्बालाल, दयाल सिंह, कॉस्टेबल श्रवणकुमार, विष्णु कुमार कुलदीप, करण सिंह, गणपत सिंह, हंसराज, किशन सिंह, कृष्ण कुमार आदि की टीम ने दबिश देकर हथकड़ी़ शराब निकालते ग्राम पंचायत लिकी के भोप जी का खेड़ा गांव में पुलिस टीमो के द्वारा तीन व्यक्तियो को गिरफ्तार कर 9 लीटर महुआ की हथकड़ी शराब जप्त की गई। साथ ही गांव के पास बाड़ो में रखी हुई करीब 2000 लीटर वाश तथा शराब बनाने के लिए प्रयुक्त उपकरण को नष्ट किए गए। थानाधिकारी श्री मुकेश कुमार खटीक ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि पुलिस के द्वारा तीन अलग-अलग टीमों का गठन करते हुए जिसमें पहली टीम में हेड कांस्टेबल अंबालाल मय जाप्ता द्वारा भोपजी का के खेड़ा निवासी महेंद्र सिंह पिता भगवत सिंह राजपूत उम्र 58 वर्ष को 2 लीटर महुए की हथकड़ी शराब शराब ले जाते हुए गिरफ्तार कर उसे शराब जप्त की। वही दूसरी टीम में हेड कांस्टेबल दयाल सिंह मयजाप्ता द्वारा भोपजी खेड़ा के ही गजेंद्र सिंह पिता मोहब्बत सिंह राजपूत उम्र 33 वर्ष को सवा 2 लीटर महुए की हथकड़ी शराब ले जाते हुए गिरफ्तार कर शराब जप्त की। वही तीसरी टीम में हेड कांस्टेबल मदनलाल मयजाप्ता द्वारा भोपजी का खेड़ा निवासी शूरवीर सिंह उर्फ पप्पू सिंह उम्र 46 वर्ष को 5 लीटर महुए की हथकड़ी शराब लेते हुए गिरफ्तार कर शराब के जबकि गई। उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अलग-अलग प्रकरण दर्ज करते हुए मंगलवार को तीनों आरोपियों को सिविल न्यायालय एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रताप सिंह राठौड़ के समक्ष पेश किया। जहां पर न्यायाधीश ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया। ज्ञात रहे कि पुलिस द्वारा सोमवार को ही बाण्डा व पबराना गांव के चार आरोपियों से 20 लीटर महुए की हथकड़ी शराब जब्त कर 1000 लीटर वाश व उपकरणों को नष्ट किया था। पुलिस द्वारा लगातार की जा रही धरपकड़ से शराब माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News