आमेट

राशन डीलर के खिलाफ बडी कार्यवाही : उपखण्ड अधिकारी ने पांच राशन की दुकाने की सील

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
राशन डीलर के खिलाफ बडी कार्यवाही : उपखण्ड अधिकारी ने पांच राशन की दुकाने की सील
राशन डीलर के खिलाफ बडी कार्यवाही : उपखण्ड अधिकारी ने पांच राशन की दुकाने की सील

● ग्रामीणों ने विधायक राठौड के साथ पहुंचकर एसडीएम से की थी शिकायत

आमेट । एनएफएसए के तहत गेहूं वितरण में धांधली करने वाले राशन डीलर व्यवस्थापक के खिलाफ शनिवार को उपखण्ड अधिकारी डॉक्टर नवनीत कुमार,जिला रसद विभाग कार्यालय के सतर्कता टीम के अधिकारी विजय सिंह एवं रणजीत सिंह ने गोवल ग्राम पंचायत का दौरा करते हुए गोवल व विकावास ग्राम पंचायत के जीएसएस के अधीन पांच राशन की दुकानों को ग्रामीणों की शिकायत व राशन कार्ड में हेराफेरी कर धांधली की जांच करने के बाद इन सभी पांच राशन की दुकानों को सील कर आगामी आदेश तक नही खोलने के नोटिस चस्पा किये। उपखण्ड अधिकारी डॉक्टर नवनीत कुमार ने पालीवाल वाणी को बताया की ग्राम पंचायत गोवल के गांव नारू जी का गुडा, गोवल, देवा जी का गुड़ा, भेरूदास जी का खेड़ा आदि ग्रामीणों के द्वारा राशन डीलर व्यवस्थापक पुष्पेंद्र सिंह चूंडावत के खिलाफ राशन कार्डों में ऑनलाइन में पुरा दिखाकर आधे गेहूं देने, राज्य सरकार द्वारा एनएफएसए के तहत 10 किलो गेहूं प्रति व्यक्ति को दिए जाने थे। वह व्यवस्थापक द्वारा 5 किलो ही देकर घोटाला करने, पात्र लोगों को गेहूं के साथ ही अपनी किराणा की निजी दुकान से घटिया मिर्च, नमक, सर्फ, साबुन आदि अन्य सामान को लेने के लिए मजबूर करने के साथ ही एक वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत के विभिन्न लोगों द्वारा सहकारी समिति के मिनी बैंक में खोले गए खातो में बकाया रकम वापस नही देने, केरोसिन की कालाबाजारी करने व अनेक मृत व्यक्तियों के नाम से भी व्यवस्थापक द्वारा गेहूं का गबन एवं ग्रामीणों के साथ में अभद्रता एवं गाली गलौज करने का आरोप ग्रामीण द्वारा ज्ञापन दिया गया था। इन आरोपो की जांच हेतु उपखण्ड अधिकारी डॉ नवनीत कुमार ने विगत तीन दिनों में इन गांवो का दौरा किया तथा  लोगो के बयान लिए व पंचायतो से जारी राशन कार्डों की जांच की गई। जांच में प्रथम दृष्टिया व्यवस्थापक पुष्पेंद्र सिंह चूंडावत द्वारा राशनकार्ड धारकों को कम गेहूं देने की बात सामने आने के बाद राजसमंद के डीएसओ ऑफिस में इसकी सूचना दी गई। सूचना के आधार पर जिला रसद विभाग के सतकर्ता टीम के अधिकारी विजय सिंह व रणजीत सिंह की देखरेख में गोवल व विकावास पंचायत के जीएसएस के अधीन पांच राशन की दुकानों को सील करते हुए उन दुकानों पर आगामी आदेश तक नही खोलने के नोटिस चस्पा किए गए। साथ में इस कार्रवाई हेतु जिला रसद अधिकारी को सूचित किया गया। ज्ञात रहे की विगत तीन तीन दिनो से गोवल जीएसएस के व्यवस्था पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के खिलाफ गोवल पंचायत के आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए उपखण्ड अधिकारी को कार्रवाई की मांग के ज्ञापन दिया था। इस दौरान कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, गोवल सरपंच कैलाश कंवर, बिकावास सरपंच श्याम कंवर चुंडावत द्वारा भी उक्त व्यवस्थापक के खिलाफ जाँच हेतु ज्ञापन पत्र सौंपा गया था। जिसके चलते उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News