आमेट
आमेट अपडेट : हिन्दी दिवस पर आमेट में काव्य गोष्ठी आज
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट. साकेत साहित्य संस्थान, राजसमंद शाखा आमेट के तत्वावधान में मंगलवार दोपहर 2 : 00 बजे हिन्दी दिवस पर एक दिवसीय काव्य गोष्ठी श्री वीर पता उच्च माध्यमिक विद्यालय मेला ग्राउंड के सामने नवीन भवन में संस्थान के संयोजक मुकेश वैष्णव की अध्यक्षता में आयोजित होगी. साकेत साहित्य संस्थान के जिला सचिव नारायण सिंह राव ने पालीवाल वाणी को बताया कि संगोष्ठी में जिला अध्यक्ष परितोष पालीवाल सहित अनेक साहित्यकार व कवि स्वरचित रचनाओं की प्रस्तुति देंगे व हिन्दी भाषा के महत्व विषय पर वार्ताएं प्रस्तुत करेंगे.
M. Ajnabee-Kishan Paliwal