आमेट
आमेट अपडेट : ईमाम हुसैन की याद में हलीम बनाकर लगाई फातिहा...मांगी देश में अमन- चैन की दुआ
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट. पैंगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के नवासे हजरत ईमाम हुसैन की शहादत की याद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नगर के ईमामबाडे क्षैत्र में हलीम, खीर व शरबत के लंगर बनाकर फातिहा लगा देश मे अमन चैन व अच्छी बरसात की दुआ मांगी गई. इस अवसर पर जाफर खान फ़ौजदार, पत्रकार मुबारिक अजनबी, सरफराज खान पठान, अल्ताफ खान पठान, उस्मान मोहम्मद शैख़, हाजी सलाम रँगरेज, असलम शैख़, शराफत मंसूरी, असलम चाबुकसवार, मुश्ताक शाह आदि उपस्थित रहें.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️