आमेट
आमेट राजनीति : आमेट नगरपालिका की साधारण सभा में 25 करोड 35 लाख 42 हजार रू. का बजट पारित, विपक्ष ने लगाया आरोप लगाकर किसर हंगामा
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । आमेट नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक नगर पालिका चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में अध्यक्ष कैलाश मैवाडा द्वारा नवगठित मंडल सदस्य व अधिकारियों का स्वागत एवं परिचय करवाया गया तथा नगर के चहूँमुखी विकास हेतु राजनीति भेदभाव से ऊपर उठते हुए सभी सदस्यों ने नगर के मूलभूत सुविधा एवं विकास कार्य को दृष्टिगत रखते हुए वर्ष 2021- 22 का 25 करोड़ 35 लाख 42 हजार का वार्षिक बजट सभी मंडल सदस्यों की मौजूदगी में पारित किया गया।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रताप सिंह भाटी ने बताया कि वर्ष 2021 के महा शिवरात्रि महोत्सव को भव्य आयोजन हेतु मंडल के समक्ष प्रस्ताव रखा गया है। जिसको मनाने के लिए राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए सर्व समिति से पारित किया गया तथा नगरपालिका आमेट क्षेत्र में स्थित पालिका भूखंडों को नीलाम करने हेतु मंडल द्वारा प्रस्ताव लिया गया तथा इनके विक्रय किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया एवं अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा द्वारा सभी सदस्यों के समक्ष नगर के विकास की भावना के अनुरूप इस बार नगर में विकास की छोटी से छोटी इकाई को जोड़ते हुए नगर पालिका नगर पालिका भवन का निर्माण,शौचालय निर्माण, गार्डन निर्माण, पालिका के समस्त श्मशान घाट, कब्रिस्तान में चारदीवारी तथा उनका निर्माण तथा पानी एवं लाइट की व्यवस्था एवं महिला स्नानघर की रिपेयरिंग का कार्य करवाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
● बैठक में विपक्षी पार्षदों ने विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप लगाकर किया हंगामा
नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक में विपक्षी भाजपा के पार्षदों ने अपने वार्ड में विकास कार्य करवाने में पालिका प्रशासन द्वारा भेदभाव बरतने का आरोप लगाया गया। बैठक में भाजपा पार्षद रमन कंसारा द्वारा छुट्टी के दिन भी पालिका कार्यालय को पार्टी विशेष का कार्यालय बनाने का विरोध करते हुए इसको पालिका कार्यालय ही रखने की बात कही तथा विगत 1 वर्ष से खराब पड़ी सेफ्टी टैंक साफ करने की मशीन को तुरंत प्रभाव से ठीक करा आमजन को उपलब्ध कराने की मांग की गई। पार्षद मांगीलाल जी ने वेवर महादेव मंदिर पर आयोजित होने वाले महा शिवरात्रि महोत्सव को लेकर किसी प्रकार के विपक्षी पार्षदों का सुझाव नहीं लेने पर विरोध किया तथा कोरोना को ध्यान में रखकर आयोजन करने की बात कही। भाजपा पार्षद दिनेश लक्ष्कार ने 1 वर्ष में नगर पालिका द्वारा विकास कार्य हेतु जो टेंडर निकाले गए उनकी जानकारी पालिका कार्यालय द्रारा पार्षदों को लिखित मे देने की मांग की गई। पार्षद राधेश्याम खटीक ने बैठक में कहा कि वर्तमान में नगर पालिका द्वारा जो केबिनो का आवंटन किया गया। उन आवंटन को सार्वजनिक किया जाए तथा प्रस्ताव लेकर केबिनो के किराए को तय किया जाए। पार्षद पूनम पालीवाल अपने वार्ड में नाली निर्माण तथा सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से करवाने की मांग की। बैठक में पार्षद दिनेश सरनोत में नगर में संचालित सार्वजनिक शौचालयो की दयनीय स्थिति को सुधारने की मांग रखी। बैठक में पालिका अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा, उपाध्यक्ष मीरु खान, पार्षद नीलम मेवाड़ा, जितेंद्र सिंह पवार,प्रकाश खटीक ,राजेंद्र जैन, ललित मेवाड़ा, जया कुंवर, चिंकी (पिंकी) हरिजन, हेमलता रेगर , नीलम टेलर, प्रमोद शर्मा,टीना खटीक, प्रकाश पालीवाल, सुरेश खींची, वर्दी चंद कुमावत, मुकेश रेगर, प्रतिपक्ष नेता रमण कंसारा, राधेश्याम खटीक, चंद्रिका ट्रेलर, पूनम पालीवाल, रेखा लोहार, दिनेश शरनोत, मांगीलाल रेबारी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी प्रताप सिंह भाटी, जीएन शैलेंद्र आजाद, रमेश चंद्र, हरि सिंह ,बलवंत सिंह, कमल सिंह अादि उपस्थित थे ।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406