आमेट

मोटरसाईकिल शोरूम मालिक के सुनसान घर से रोकड़ 23 लाख रूपये की चोरी की घटना का आमेट पुलिस ने किया पर्दाफाश

Mubarik ajnabi
मोटरसाईकिल शोरूम मालिक के सुनसान घर से रोकड़ 23 लाख रूपये की चोरी की घटना का आमेट पुलिस ने किया पर्दाफाश
मोटरसाईकिल शोरूम मालिक के सुनसान घर से रोकड़ 23 लाख रूपये की चोरी की घटना का आमेट पुलिस ने किया पर्दाफाश
आमेट : (Mubarik ajnabi) आमेट थाना पुलिस ने 3 अगस्त 22 को नगर के भीलवाड़ा रोड स्थित एक मोटरसाइकिल शोरूम मालिक के सुनसान मकान से चोरों द्वारा 23 लाख रुपए नकद चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए घटना को अजांम देने वाले दो आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर उससे 10 लाख रूपए नकद बरामद करने में सफलता पाई है। थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया की 3 अगस्त 22 को नगर के मोटरसाइकिल शौरूम के मालिक हकीमुदीन पिता अकबर अली बोहरा ने आमेट पुलिस थाने पर एक प्राथमिकी दर्ज कर बताया की में अपने मकान पर ताला लगाकर परिवार सहित मस्जिद गए हुए थे।
 
मस्जिद में नमाज अदा कर एंव मोहरम के त्यौहार के प्रोग्राम में सम्मलित होकर करीब 10 बजे अपने मकान भीलवाडा रोड पर स्थित पंहुचा। तो मैंने देखा की मकान का मुख्य प्रवेशद्वार खुला हुआ है । साथ ही घर के अंदर वाला मेरा कमरा भी खुला हुआ है।दोनो दरवाजो के ताले नही मिले।मेरे कमरे में मेरी अलमारी भी खुली हुई थी।अलमारी की दराज का ताला भी टुटा हुआ था। दराज में रखे 23 लाख रुपये कोई अज्ञात व्यक्ति रात्रि में मेरे घर में अवैध रुप से प्रवेश कर चोरी करके रुपये लेकर चला गया है। प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने प्रकरण संख्या 230 / 22 धारा 457,380 आईपीसी की धारा में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। थाना क्षेत्र में इतनी बड़ी नगदी चोरी की घटना के मामले को गम्भीरता से लेते हुए सुधीर चौधरी पुलिस अधीक्षक राजसमन्द, शिवलाल बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजसमन्द के द्वारा इस नकबजनी की घटना को लेकर विशेष निर्देश प्रदान किये व  नरेश कुमार शर्मा पुलिस उप अधीक्षक वृत कुम्भलगढ़ के दिशानिर्देश में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें थानाधिकारी देवेन्द्रसिह,एएसआई जयसिंह,हेडकोस्टेबल रोशनलाल ,कॉस्टेबल गणपतसिंह,बलवीर, रामनारायण आदि के साथ उक्त चोरी के मामले का अनुसंधान शुरू किया गया।टीम के द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना कर वहाँ से गुजरने वाले प्रत्येक मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खगांले व गुजरने वाले मार्गो का डेटाबेस तैयार किया गया।
 
तकनीकी संसाधनो व मनोवैज्ञानिक तरीको से मोटरसाइकिल शोरूम पर विगत 4-5 साल से काम करने वाले मेकैनिक मिस्त्रीयों की सूची तैयार कर सबसे अलग-अलग तरह से गहनता से पूछताछ की गई। साथ ही शॉरूम से काम छोड़कर जा चुके मेकैनिक मिस्त्रियों व मजदूरों की सूची तैयार कर उनकी जानकारी प्राप्त की। तथा उनकी गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी गई। इनमें से कुछ सदिग्धों का चयन किया जाकर उनकी आपराधिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की गई।कुछ समय पूर्व मोटरसाइकिल शॉरूम से काम छोड़कर गये मेकैनिक आरीफ पिता मुबारिक हुसैन जाति मुसलमान उम्र 27 साल पैशा मेकैनिक निवासी मोखुन्दा थाना रायपुर जिला भीलवाडा को डीटेन कर आरीफ की विगत कुछ दिनों की गतिविधियों के मद्देनजर तकनीकी व मनोवैज्ञानिक तरीको से गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी आरीफ द्वारा अपने एक अन्य साथी साहील निवासी मोखुन्दा के साथ मिलकर उक्त चोरी करना स्वीकार  किया।
 
आरिफ ने बताया की 3 अगस्त 2022 से पहले दोनो आरोपियों ने शोरूम सहित पुरे घर की रेकी करते हुए मोटरसाइकिल से आकर मोटरसाइकिल को मकान के पीछे की साइड में खड़ी करते हुए शौरूम पर लगें सीसीटीवी कैमरो से बचते हुए मकान के पीछे वाली दीवार को फांदकर मुख्य गेट तथा अंदर वाले कमरे के गेट का ताला तोड़ कमरे के अंदर वाली अलमारी का ताला दराज का लॉक तोड़ते हुए दराज में रखे गए 23 लाख रूपए नकद की चोरी कर घर के पीछे वाले दरवाजे को खोलते हुए मोटरसाइकिल द्वारा अपने गांव मोखुन्दा पहुंचकर नकदी का बंटवारा कर खुद के द्वारा संचालित मोटरसाइकिल गेराज पर काम करने लगे।जिससे किसी को भी उनके द्वारा चोरी करने का संदेह नहीं हो।पुलिस ने आरिफ की निशानदेही से में चोरी हुई 23 लाख रुपये मेसे 10 लाख रुपये उसके घर से बरामद किये। घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News