आमेट
आमेट परिक्रमा : कोरोना गाइडलाइन के पालना नहीं करने पर विद्यालयो को कारण बताओ नोटिस जारी किया
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट । राज्य सरकार के निर्देश के बावजूद भी नगर पालिका क्षेत्र में संचालित विभिन्न गैर सरकारी विद्यालयों को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह चुण्डावत ने सोमवार को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए विद्यालय में कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर स्पष्टीकरण मांगा।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समर्थ शिक्षा आमेट द्वारा सोमवार को नगर पालिका क्षेत्र में संचालित गैर सरकारी विद्यालय कैंब्रिज ओमेगा ज्ञानोदय एवं तुलसी अमृत विद्यापीठ विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग द्वारा कोविड-19 के दिशा निर्देशों की पालना नही करने हेतु निर्देशित किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान तुलसी अमृत विद्यापीठ विद्यालय में समय से पूर्व कक्षा 6 से 9 तक की परीक्षा आयोजन करवाने के लिए संस्था प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया तथा नगर पालिका क्षेत्र में समस्त सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक विद्यालयों में अध्ययन हेतु विद्यार्थियों को नहीं बुलाने के लिए पाबंद किया गया।
● पालीवाल वाणी नेटवर्क ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️





