आमेट

आमेट परिक्रमा : विश्व स्काउट स्कार्फ़ दिवस पर पौधारोपण

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट परिक्रमा : विश्व स्काउट स्कार्फ़ दिवस पर पौधारोपण
आमेट परिक्रमा : विश्व स्काउट स्कार्फ़ दिवस पर पौधारोपण

आमेट. स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल आमेट में विश्व स्काउट स्कार्फ़ दिवस पर पौधारोपण किया. स्काउटर एवं ईको क्लब प्रभारी शेर सिंह सैनी ने बताया कि विश्व स्काउट स्कार्फ़ दिवस जिसकी थीम सभी सक्रिय और पूर्व स्काउट से अनुरोध है कि वे स्काउटिंग की आत्मा को दृश्यमान बनाने के लिए सार्वजनिक रुप से अपने स्काउट स्कार्फ़ पहने एक बार स्काउट-हमेशा एक स्काउट के अवसर पर पूर्व एवं नये स्काउटस् को स्कार्फ़ पहनाकर स्काउटिंग से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर स्काउट प्रकृति प्रेमी होते हैं. उनमें भावना को उजागर करते हुए पर्यावरण संरक्षण एवं हरित विधालय कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर में छायादार एवं फलदार पौधे जैसे शीशम, नीम, पीपल, गुलमोहर, आशापाल आदि के पौधे लगाये एवं सभी से एक -एक पौधा अवश्य लगाने एवं उसकी देख/रेख करने की अपील की. इस अवसर पर अध्यापक जगदीश चन्द़ जोशी, सुनिल सेन, जीवन सिंह, दीपक, दीपक सेन आदि उपस्थित थे.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News