आमेट
आमेट परिक्रमा : नगर पालिका ने गिले एवं सूखे कचरें को संग्रहित करने के लिए लगे कचरा पात्र
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । नगर पालिका आमेट द्वारा नगर के सभी 25 वार्डो में चिन्हित जगह पर गिला एवं सूखे कचरे को संग्रहित करने के लिए कचरा पात्र लगाये गये। नगर पालिका चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा ने बताया कि नगर पालिका मंडल द्वारा नगर के 25 वार्डों के 29 मोहल्लों में चिन्हित जगहों पर जहां पर लोगों द्वारा कचरा एवं अन्य तरह के वेस्ट सामान एक जगह पर संग्रहित करने के लिए कचरा पात्रों को लगाया गया। हर जगह पर दो कचरा पात्र लगाए गए एक पात्र में गिला एवं दूसरे में सूखा कचरा डालने हेतु लोगो को कहा गया। तथा प्रतिदिन नगर पालिका द्वारा कचरा पात्र वाहन द्वारा उक्त कचरे को हटा निश्चित जगह पर उनको एकत्रित किया जाएगा। नगर पालिका द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में मांग के आधार पर कचरा पात्रों को रखा गया है। इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा पार्षद प्रकाश खटीक, सुरेशचंद्र खिंची, पार्षद ताहिर हुसैन ललित लोहार हिम्मत खटीक, आदि उपस्थित थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406