आमेट
आमेट परिक्रमा : आमेट पालिका के वार्ड नंबर 14 में नाली निर्माण का कार्य शुरू
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 में चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा एवं अधिशासी अधिकारी प्रतापसिंह भाटी के निर्देशानुसार वार्ड पार्षद टीना खटीक के वार्ड में काफी समय से मौहल्ले का गन्दा पानी बाहर बहनें से परेशान मौहल्ले वासीयो को राहत देने के लिए नाली निर्माण का कार्य शुरू हुआ। समाजसेवी श्री हिम्मत खटीक ने पालीवाल वाणी को बताया कि वार्ड में नालीये क्षतिग्रस्त होने से काफी गंदगी फैली रहती एवं आए दिन वार्ड वासी कई बीमारियों के शिकार हो रहे थे, नालीयों के निर्माण होने पर वार्डवासियों को बीमारी से निजात मिलेगी। नगर पालिका आमेट चेयरमैन श्री कैलाश मेवाड़ा ने आदेशित करते हुए नाली निर्माण का कार्य शुरू करवाया गया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406