आमेट

आमेट परिक्रमा : मनसुख की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरा आमेट, सौंपा ज्ञापन

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट परिक्रमा : मनसुख की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरा आमेट, सौंपा ज्ञापन
आमेट परिक्रमा : मनसुख की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरा आमेट, सौंपा ज्ञापन

आमेट । नगर के निवासी एवं हाल मुकाम मुम्बई व्यवसायी मनसुख पिता मिश्रीलाल हिरण की रहस्यमय मौत एवं संदेहास्पद महाराष्ट्र पुलिस की कार्यवाही को लेकर सोमवार को आमेट नगरवासी सड़क पर उतरे। सकल जैन समाज एवं आम नगर वासियो की ओर से आहूत मौन जुलूस में बड़ी संख्या में नगरवासियो ने भाग लेकर मनसुख की हत्या पर तीव्र आक्रोश प्रकट करते हुए इसकी जांच एनआईए या सक्षम राष्ट्रीय स्तर की जांच एजेंसी से कराने की मांग की। ज्ञापन एवं घटना के विरोध के लिए प्रातः 10 बजे नगर के गणेश चौक में नगर के सभी सामाजिक संगठनो के पदाधिकारी, व्यापारी, सकल जैन समाज एवं नगरवासी एकत्र हुए। जहां से मौन जुलूस के रूप में लक्ष्मीबाजार, गांधी चबुतरा, बस स्टेण्ड होते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुचे। जहां उपखण्ड़ अधिकारी निशा साहरण को आम नागरिक राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, राजस्थान के राज्यपाल, महाराष्ट्र के राज्यपाल, महाराष्ट के मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। वही उपस्थित सैकड़ो लोगो ने मौन रख कर मनसुख को श्रद्धांजली दी। लोगो ने महाराष्ट्र सरकार की अब तक की कार्यवाही पर भी तीव्र आक्रोश व्यक्त किया। लोगो का कहना है कि मनसुख का परिवार राष्ट्रसेवा एवं समाज सेवा से जुड़ा रहा है। महाराष्ट्र सरकार एवं पुलिस के द्वारा मामले को रफादफा करने का प्रयास किया जा रहा है। वही महाराष्ट पुलिस द्वारा मनसुख की हत्या को आत्महत्या बताने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे संभ्रात परिवार के सदस्य पर आत्महत्या जैसा घिनोना दांग लगाने एवं मनसुख की हत्या के मामले को दबाने के प्रयास से मनसुख हिरण के पैतृक नगर आमेट में सकल जैन समाज एवं नगरवासियो में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। लोगो ने राष्ट्रपति से साजिश पूर्वक हुई मनसुख हीरण की हत्या की जांच एनआईए या सक्षम राष्ट्रीय जांच ऐजेंसी से कराकर सचाई सबके सामने उजागर करने एवं अपराधियों को कड़ी से कड़ी दिलाने की मांग की। साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। इस दौरान वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के भंवर लाल सरणोत, तेरापंथ सभा के संरक्षक महेन्द्र बोहरा, मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष प्रताप सिंह मेहता, नगरपालिका चैयरमैन कैलाश मैवाडा, विश्व हिन्दू परिषद राजस्थान प्रातं के महामंत्री कौशल गौड़, श्री भक्त गोसेवा समिति अध्यक्ष धर्मेश छीपा, वीरवरपत्ता गौरव संस्थान के सचिव मुकेश सिरोया, पेंशनर समाज के अध्यक्ष मदनलाल पुरोहित, जयसिंह श्याम गोशाला व्यवस्थापक मनोहर लाल शर्मा, वस्त्र व्यापार संघ के मंत्री हरिश सुथार, जैन युवा ग्रुप अध्यक्ष संजय बोहरा, सराफा संघ अध्यक्ष सतीश सोनी, कौम सिपाहीयान के प्रतिनिधि सराफत हुसैन फोजदार, करणी सेना के अध्यक्ष आनन्द सिंह शक्तावत, भारत विकाश परिषद के राजेश सोनी, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष उमा हिरण, नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष रमण कंसारा, एम. मुबारिक पत्रकार, पार्षद दिनेश लक्ष्कार, पिंटू शर्मा, मुकेश रेगर, सुरेश खींची, राजेन्द्र जैन, प्रकाश खटीक, अशोक सुराणा, ज्ञानेश्वर मेहता, राजेश पितलिया, महावीर हीरण, ललित पालीवाल, महावीर कोठारी, सुनिल गांधी, मुकेश चपलोत सहित बड़ी संख्या में सकल जैन समाज के प्रतिनिधि एवं नगरवासी उपस्थित थे।  

आमेट परिक्रमा : मनसुख की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरा आमेट, सौंपा ज्ञापन

● ये थी घटना : महाराष्ट्र के मुम्बई ठाणे में व्यापारी मनसुख पिता मिश्री लाल हिरण (स्थाई निवासी आमेट जिला राजसमंद राजस्थान ) की 5 मार्च 2021 को मुम्बई में हत्या कर दी गई। घटना के अनुसार 17 फरवरी की रात मनसुख हीरण की स्कोर्पियो तकनीकि कारणों से विक्रोली हाईवे पर खराब हो गई थी। जो गाडी वहां से चोरी हो गई जिसकी पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करवाई थी। बाद में चोरी हुई गाड़ी में 21 जिलेटिन की छड़े रख कर दक्षिण मुम्बई में रिलायंस इन्डस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी के घर के बाहर छोड़ा गया। इतने बड़े मामले में जांच एजेंसियों द्वारा मनसुख हिरण से इस बारे में लगातार पुछताछ की जा रही थी। मनसुख हिरण द्वारा अपने साथ हो रही पुलिस जांच आदि के बारे में महाराष्ट्र के राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं पुलिस अधिकारियों को पत्र भी लिखा गया था। इतने बड़े मामले से जुड़े होने एवं शिकायत के बावजूद भी पुलिस द्वारा मनसुख की सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही की गई। जिसके परिणाम स्वरूप मनसुख हिरण की अंबानी परिवार की घटना से जुड़े अपराधियो द्वारा षड़यंत्र पूर्वक घर से बुलाकर हत्या कर दी गई।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News