आमेट
आमेट : महाविद्यालय में फेशर पार्टी का आयोजन
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट : श्री हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय आमेट में महाविद्यालय में फेशर पार्टी का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार बहरवाल ने पालीवाल वाणी को बताया की महाविद्यालय में आज फेशर पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें नियमित छात्र, छात्राओं ने समुह गायन, एकल गायन, नृत्य, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई. साथ ही साथ तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत किया और समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहें एवं मंच संचालन सुश्री किरण एवं जैसल द्वारा किया गया.
पालीवाल वाणी ब्यूरों : एम. अजनबी, किशन पालीवाल...✍️