आमेट
Amet News : कुएं मे गिरने से महिला की मृत्यु
M. Ajnabee, Kishan paliwal
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. आमेट पुलिस थाना क्षेत्र के गांव मेरडा खालसा मै खेत पर चारा काटते समय टांटियो द्वारा काटने से भागते समय पास के कुए मै गिरने से एक महिला की मृत्यु हो गई।
एएसआई बंशीलाल ने बताया की मृतका रेखा (32) पति धर्मचन्द गुर्जर निवासी मेरडा खालसा जो कि अपने बच्चो के साथ अपने खेत पर कुएं के पास चारा काट रही थी। की वहां पर झांडियो मै जहरीले जानवार टांटिया का छत्ता था। जिसने अचानक चारा काट रही रेखा पर हमला कर दिया, जिससे वह डर से भागने लगी तो अचानक सन्तुलन बिगडने से कुएं मे गिर गई।
वहां उपस्थित रेखा की लड़की रविना ने मामा को फोन कर बताया की सूचना पर परिजन मौके पर जाकर ग्रामीणों के सहयोग कुएं से बाहर निकाल कर आमेट सीएचसी लाए। जहां डॉक्टरो ने मृत्य घोषित किया। पति द्वारा रिपोर्ट दी गई। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द किया रिपोर्ट के आधार पर जांच जारी है.