आमेट

Amet News : वैष्णव बैरागी समाज की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में उदयपुर व पाली ने जीते मैच

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : वैष्णव बैरागी समाज की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में उदयपुर व पाली ने जीते मैच
Amet News : वैष्णव बैरागी समाज की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में उदयपुर व पाली ने जीते मैच

आमेट. वैष्णव बैरागी समाज द्वारा आमेट में चल रही वैष्णव प्रीमियर लीग -2024 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन रोचक मैच हुए। युवा अध्यक्ष व प्रतियोगिता संयोजक मुकेश वैष्णव ने बताया कि प्रतियोगिता में तीसरे दिन मैचो मे बीठुडा पाली ने वैष्णव इलेवन आमेट क़ो दस विकेट से, धारता उदयपुर ने राजाराम मार्बल क्लब गोविंदगढ़ को,धवला मारवाड पाली टीम ने सीयाराम क्लब पीपलांत्री राजसमंद को रोचक मुकाबले मे मात्र 2 रन से पराजित किया।

प्रतियोगिता के संयोजक अध्यक्ष मुकेश वैष्णव सरदारगढ़, शैतान सिंह, अशोक वैष्णव आमेट, मुकेश वैष्णव सियाणा, हीरा दास आगरिया, हरिदास सियाणा, प्रेम दास वैष्णव भोली खेड़ा, पीयुष वैष्णव आमेट आदि अतिथि थे। अतिथियों द्वारा मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। भरत वैष्णव सियाणा, श्रवण वैष्णव जेतपुरा,विष्णु वैष्णव, मुरली वैष्णव गुगली, करण वैष्णव, प्रकाश वैष्णव आईडाणा, पिंटू वैष्णव सिमाल आदि खेल मैदान पर व्यवस्था में सहयोग दिया। 

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News