आमेट
Amet News : हजरत सैय्यद गुलाब शाह बाबा की दरगाह शरीफ प दो दिवसीय जश्न गुलाब शाह का हुआ आगाज़
M. Ajnabee, Kishan paliwalधूमधाम से निकला चादर शरीफ का जुलूस
आमेट. स्थानीय चन्द्रभागा नदी तट पर स्थित दरगाह हज़रत सैयद गुलाब शाह का 26 वां दो दिवसीय सालाना जश्न गुलाब शाह का प्रोग्राम सोमवार सुबह दरगाह शरीफ पर झंडा पैश कर कुरआन खानी की रस्म के साथ शुरू हुआ।
सोमवार प्रात 9:00 बजे दरगाह शरीफ पर झंडा पेश किया गया। तत्पश्चात कुरान खानी की रस्म की रस्म अदा की गई। जिसमें नगर के स्टेशन,नगर के अंजुमन मदरसे के बच्चों के अलावा बड़ी संख्या में समाजजनो की मौजूदगी के साथ 26 वें जश्न गुलाब शाह मुबारक़ की विधिवत शुरुआत हुई।
तत्पश्चात जौहर की नमाज के बाद नगर के नया अंजुमन मदरसे से गांजे बाजे के साथ चादर शरीफ का जुलूस शुरू हुआ। जो नगर के इमामबाड़े,तकिया रोड, होलीस्थान,बडीपोल,नाईयों का पावटीया प्रजापतो का मौहल्ला होते हुए दरगाह शरीफ पहुंचा। जहां आस्ताने पर चादर शरीफ पैश कर दुआएं मांगी गई।
इस अवसर पर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष शराफत हुसैन फौजदार, सचिव अमीर मोहम्मद शोरघर, जामा मस्जिद के पैश ईमाम गुलाम मुस्तफा कादरी, सैय्यद इम्तियाज अली, जाफर खान फौजदार, हाजी मुबारिक मंसुरी, सदाकत खांन, कासम मंसुरी, आजाद शाह, चीनू मंसुरी, अल्ताफ खांन, सफी मोहम्मद, सलीम मंसुरी आदि बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
- M. Ajnabee, Kishan paliwal