आमेट
आमेट समाचार : तेरापंथ के युवा कर रहे है जप तप महायज्ञ का अखंड जाप
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट. अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद आमेट ने जप तप महायज्ञ का कार्यक्रम आयोजन किया. इस महाप्रज्ञ अखंड जप का उद्देश्य 18 सितंबर 2021 को तेरापंथ धर्म संघ के आद्यप्रवर्तक महामना भिक्षु स्वामी के चरमोत्सव के उपलक्ष में अपनी अभ्यर्थना समर्पित करना है. जप तप महाप्रज्ञ अखंड जाप में तेरापंथ सभा सदस्य महेंद्र बोहरा, निर्मल गेलड़ा, मूलचंद बोलियां, लाभचंद हिंगड़, मिश्री लाल दूगड़, अशोक गेलड़ा, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष पवन कच्छारा, मंत्री विपुल पीतलीया, ललित छाजेड़, संजय बोहरा, ऋषभ श्री श्रीमाल, भाविन कोठारी, शुभम श्री श्रीमाल, मुकेश सुराणा, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष मीना गेलड़ा आदि उपस्थित थे.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️