आमेट
आमेट न्यूज़ : आंचलिक उच्च प्राथमिक विद्यालय में मनाया शिक्षक दिवस
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. नगर के मारू दरवाजा अदंर स्थित संचालित आंचलिक उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरूवार को सवॆपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर प्रार्थना से लगाकर सम्पूर्ण शिक्षण व्यवस्था का जिम्मेदारी विधाथिंयो ने संभाली। इस अवसर पर आयोजित सभा में शिक्षकगणों ने डांक्टर सवॆपल्ली राधाकृष्णन के बारे में जानकारी बालकों को सांझा की।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य करण सिंह चौहान,लक्ष्मी लोहार, मुराद बानो, कृष्ण सुथार, आयुषी पारीक,दिलु कंवर, उमिषा खटीक, गीता डीडवानिया, सीमा देवी आदि उपस्थित थे।
M. Ajnabee, Kishan paliwal