आमेट

Amet News : श्री कार्य सिद्ध राडाजी बावजी : भजन सत्संग में कार्यक्रम आयोजित

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : श्री कार्य सिद्ध राडाजी बावजी : भजन सत्संग में कार्यक्रम आयोजित
Amet News : श्री कार्य सिद्ध राडाजी बावजी : भजन सत्संग में कार्यक्रम आयोजित

मेहर करि ओ मारा सतगुरु दाता गेला बताया मुक्ति का काम कठिन भक्ति का...

आमेट. नगर के चन्द्र भागा नदी तट स्थित मनोहर सागर तालाब के समिप गणेश लाल खटीक के खेत पर विराजित श्री कार्य सिद्ध राडाजी बावजी के स्थान पर बीती रात्री को भजन सत्संग का आयोजन किया गया।

भोपा जी बशीलाल प्रजापत ने बताया की राडा जी बाबजी के हर वर्ष की भांति आज चैत्र सुदी 13 को सतसंग भजन का आयोजन किया गया। सत्संग भजन  कार्यक्रम  मै आए सत्संगियों ने एक से बढकर एक देशी एव निर्गुणी भजनो कि प्रस्तुती दी। गणपती वन्दना के साथ शुरू हुए भजन सत्संग में मारा सतगुरु दिनी रे बताय ललाली हीरा लालन की, बोले मेरे सतगुरा अमृत वाणी दुधा रे दुध पानी रे पानी, मेहर करि ओ मारा सतगुरु दाता गेला बताया मुक्ति का काम कठिन भक्ति का, मारो खर्चो ईश्वर पुरे मे वाका नाम पे रेता बाबुजी मेरा टिकिट क्यो लेता रे, सत्संग करणी रे सत्संग की महिमा वेदाऊ वरणी रें, की शानदार प्रस्तुतियां दी गई।

इस अवसर पर सोहन लाल रेगर, गणेशलाल प्रजापत, धर्मचन्द प्रजापत, मोहन लाल बागवान, रतनलाल बागवान, सोनु भोई, हरलाल प्रजापत, देवेन्द्र प्रजापत, विशाल प्रजापत, प्रभुलाल प्रजापत, मंगल सैन, लेहरू लाल प्रजापत, भेरूलाल प्रजापत, प्रहलाद बागवान, रोशन लाल प्रजापत, प्यारेलाल बागवान, कैलाश टेलर, बाबुलाल मेवाडा, चुन्नी लाल बागवान, रोशन लाल गाडरी सहित कई श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

M. Ajnabee, Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News