आमेट
Amet News : राउमावि स्वादड़ी व राज्यावास ने जीती जनरल चैम्पियनशिप
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट. 33 वीं जिला स्तरीय एथेलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का समापन पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट के सभागार में समापन समारोह के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा व अति विशिष्ट अतिथि कांग्रेस कमेटी ब्लॉक आमेट के पूर्व अध्यक्ष जगदीश शर्मा के आतिथ्य में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्राध्यक्ष देवी लाल खटीक ने की। विशिष्ट अतिथि प्राध्यापक सत्यनारायण शर्मा, जनरल रेफरी राधेश्याम आछेरा, खेल संयोजक हीरालाल कुमावत, मुकेश मेहता, गिरीराज डाकोत, राजेश राजोरा थे। अतिथियों का स्वागत प्राध्यापक प्रकाश चन्द्र प्रजापत, जगदीश शर्मा, सम्पत खटीक, मनोज शर्मा, नवल सिंह, रुप सिंह ने किया।
संयोजक मुकेश वैष्णव ने चार दिवसीय जिला स्तरीय एथेलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि कैलाश मेवाड़ा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राजसमंद जिले का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष केन्दाध्यक्ष देवी लाल खटीक ने स्वागत उद्बोधन देते हुए प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले समस्त भामाशाहों, टैक्नीशियन्स व शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
विद्यालय की छात्राओं द्वारा सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। अतिथियों द्वारा एथेलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता के सभी इवेंट्स में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः मेडल व ट्राफी व जिला स्तरीय एथेलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता 17 वर्ष छात्र वर्ग में जनरल चैम्पियनशिप विजेता राउमावि राज्यावास व उपविजेता ओरेंज काउंटी राजसमंद टीम को 19 वर्ष छात्र वर्ग में जनरल चैम्पियनशिप विजेता राउमावि स्वादड़ी की टीम व उपविजेता राउमावि सियाणा टीम को पारितोषिक देकर सम्मानित किया । बेस्ट एथेलेटिक 17 वर्ष में राउमावि राज्यावास का मुकेश तेली टीम व 19 वर्ष छात्र में बेस्ट एथेलेटिक राउमावि बाघाणा का तुलसा सिंह को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह का संचालन राखी आर्य व शिक्षक मुकेश वैष्णव ने किया। आभार खेल प्रभारी जगदीश चन्द्र शर्मा ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर किशनलाल गुर्जर, शंकरलाल प्रजापत, रेखा जीनगर, जमनाशंकर आमेटा, गजेन्द्र वर्मा, ख्यालीलाल विजयवर्गीय, यज्ञदत्त सौदा, गायड़ सिंह चुण्डावत, सद्दीक मोहम्मद, रामावतार सैनी, भैरूलाल जीनगर, रुप सिंह, सर्वेश्वर सालवी, करण सिंह, रौनक मेवाड़ा, रतन लाल जाट, कुलदीप सिंह सोलंकी, मोना रावत आदि उपस्थित थे।
M. Ajnabee, Kishan paliwal