आमेट
Amet News : राजस्थान असंगठित एवं निर्माण मजदूर संघ ने लोकपाल नरेगा को भेजा ज्ञापन
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट. राजस्थान असंगठित एवं निर्माण मजदूर संघ इन्टक राजस्थान ने शिवराज शर्मा लोकपाल (नरेगा) जिला परिषद राजसमंद को एक ज्ञापन भेजकर ग्राम पंचायत खाखरमाला के ग्राम आसन कोठेश्वरी वं टीकड में नरेगा श्रमिक को नरेगा मे रोजगार देने की मांग की.
नरेगा श्रमिकों को रोजगार देने की मांग की
संघ के जिलाध्यक्ष केलाश शर्मा के सानिध्य में प्रेमी, लीला, देवी, नेनानाथ, गोपी, पारसी, लाडूनाथ, सायरी, सुदंर, भंवरी बाई, लक्ष्मी आदि ने हस्ताक्षर युक्त भेजें ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत खाखरमाला से ग्राम आसन कोठेश्वरी व टीकड़ नरेगा श्रमिको से जानकारी मिली की अप्रैल 2024 से आज दिनांक तक नरेगा मे रोजगार नही मिला.
उस पर ग्राम पंचायत एलडीसी शैतान सिंह से सम्पर्क कर जानकारी मिली की पंचायत से दोनो ग्राम का प्रस्ताव बनाकर जिला परिषद भेजा है. प्रस्ताव स्वीकृत होते ही कार्य शुरु कर देगे. इस बात को दो माह से उपर हो गये है. श्रमिको के लिए राज्य सरकार लाभ दे रही है.
श्रमिको के कार्य दिवस 100 दिन नही होगे तो लाभ कैसे लेगे. जबकि राज्य सरकार हरित राजस्थान अभियान चला रखा है. नरेगा श्रमिक को 7 दिवस मे रोजगार देकर राहत दिलाने का श्रम करावे। साथ ही यदि 7 दिवस मे रोजगार नही मिलने पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा एवं किसी प्रकार की जन हानी होने पर प्रशासन जिम्मेदार रहेगा.
M. Ajnabee, Kishan paliwal