आमेट
Amet news : "अनमोल रिश्ता सास -बहू का" कार्यशाला का आयोजन
paliwalwaniM. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट :
आमेट महिला मंडल द्वारा तेरापंथ भवन में "अनमोल रिश्ता सास-बहू का कार्यशाला का आयोजन किया गया. नमस्कार महामंत्र से कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए बहनों ने प्रेरणागीत का संगान किया.
श्रीमती मयूरी पितलिया ने 5 मिनट का श्वास प्रेक्षा का अभ्यास बहनों को करवाया तथा श्वास प्रेक्षा से उतेजना अहंकार, घ्रणा आदि के भाव मिटते है।मैंत्री आदि भावों का उदय होता है कहा. अध्यक्षा संगीता पामेचा ने शब्दो की अभिव्यक्ति से उपस्थित सभी बहनों का स्वागत किया और सास~बहू के बारे में अपने भावों की प्रस्तुति दी.
कहा कि सास बहू एक दूसरे के गुण को देखे अवगुणों को ना देखें ताकि मां बेटी का रिश्ता बन सके. इस कार्यशाला में सास-बहू की दस जोड़ीयो ने हिस्सा लिया. कार्यशाला के प्रथम राउंड में सास बहू ने अपने खट्टे मिट्ठे अनुभव को साझा किए. द्वितीय राउंड में बहनों ने सास बहू पर डांस ड्रामा और गीतिका की प्रस्तुति दी तथा सास बहू की जोड़ियों को मनीषा छाजेड़ ने गेम्स खेलाए.
जिसमें प्रथम उमा देवी, किंजल हिरण द्वितीय रोशन बाई, अनीता छाजेड़ तथा तृतीय कंचन देवी, चेतना डांगी रहे. सास बहू की जोड़ी में शायर देवी संगीता पामेचा, जीवन ज्योति नवोदिता बापना, शंभू देवी तारा बंम्ब, चुन्नी देवी, रेखा खाब्या, प्रकाश देवी रितु ढीलीवाल, पानी बाई अंजना देवी कोठारी, कांता देवी हेमलता कोमल भंडारी आदि ने भाग लिया. कार्यशाला का संचालन सज्जन मेहता ने किया. आभार संगीता चंडालिया ने व्यक्त किया.