आमेट
Amet news : एनएसएस के राजस्थान प्रदेश अधिकारी आशीष रामावत का किया अभिनंदन
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट : राजस्थान शिक्षा निदेशक कार्यालय बीकानेर में नियुक्त राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के राजस्थान प्रदेश प्रभारी अधिकारी आशीष रामावत के आमेट आने पर अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी युवा परिषद् आमेट के अध्यक्ष शिक्षक मुकेश वैष्णव सरदारगढ़ ने ईकलाई पहनाकर कर स्वागत किया।
इस दौरान वैष्णव युवा परिषद् के अध्यक्ष मुकेश वैष्णव ने परिषद् द्वारा करवाई गई विभिन्न राज्य स्तरीय क्रिकेट व वाॅलीबाल खेलकूद प्रतियोगिता की जानकारी प्रदान की । एनएसएस के प्रदेश प्रभारी अधिकारी आशीष रामावत ने राजसमंद जिले के विभिन्न धार्मिक व पर्यटन स्थलों का दर्शन कर सराहना करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की ।
● M. Ajnabee, Kishan paliwal