आमेट
Amet news : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सेलागुडा में मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस
M. Ajnabee, Kishan paliwal● M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट :
समिपवर्ती ग्राम सेलागुडा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में जतन संस्थान, व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन की ओर से एक्सेस-टू- जस्टिस फेज - 2 परियोजना द्वारा राष्ट्रिय बालिका दिवस मनाया गया.
कम्युनिटी सोशल वर्कर जरीना बानू ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता आमेट थानाधिकारी हनवंत सिंह सोढ़ा,ने की. जबकि मुख्य अतिथि रामावतार मीणा,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आमेट विशिष्ट अतिथि,गंगा सिंह सरपंच सेलागुड़ा, पीईओ सीताराम बैरवा, आर पी धर्मेंद्र सिंह थे.
चाइल्ड हेल्प लाइन जिला समन्वयक गेहरी लाल गुर्जर ने बताया की कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना, समाज में उनकी गरिमा को स्थापित करना, बालिकाओं की प्रतिभा पहचान कर प्रोत्साहित करना है. केजीबीवी में ऐसी किशोरियां भी अध्यन कर रही है. जिन्हें अपने जीवन में ऐसे अवसर नहीं मिलते है.
जहाँ वो अपनी बात रख सके, काफी बार यह भी सामने आता है कि जब भी उनसे पूछा जाता है. वो बेझिझक अपनी बात नहीं रख पाती है. किशोरियाँ मुखर हिकर बोले इसके हेतु इसके तहत उन बालिकाओं को प्रमुखता को मंच पर अवसर प्रदान किया गया. जिसके तहत विभिन्न नृत्यों,कविताओं व गीतों के जरिये बालिकाओं ने प्रस्तुती देकर साबित करने का प्रयास किया कि हम किसी से कम नहीं.
प्रधानाध्यापिका मुद्रा जोशी ने आगन्तुक अतिथियों व परियोजना टीम का धन्यवाद देते हुए कहा कि किशोरियों ने नाटक किया यह काफी अच्छी विधा है. जिसके जरिये उन किशोरियों के साथ भी कार्य कर जल्दी परिवर्तन लाया जा सकता है. ये किशोरियाँ अपने घर जाकर समाज मे प्रचलित सामाजिक कुरीतियों पर भी बात रखेगी. इस अवसर पर टीम से नूरजहां, भवानी सिंह, अंजू राजपूत व विद्यालय के समस्त की किशोरियाँ उपस्थित थी.