आमेट
Amet News : वंचित लोगों को पट्टे दिलानें की मांग को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन
M. Ajnabee, Kishan paliwalM. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट :
नगर के उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक को समस्त गाड़ियां लोहार समाज द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित गाड़िया लोहार परिवार को जोड़कर लाभ दिलाने एवं पुराने पट्टों का नवीनीकरण कराने एवं वंचित लोगों के पट्टे दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया.
ज्ञापन में बताया कि आमेट नगर के वीर पत्ता कॉलोनी में गाड़िया लोहार समाज 1999 से निवास करते हैं, जिनको राज्य सरकार द्वारा प्लाट दिए थे. परंतु समाज अशिक्षित होने के कारण पट्टों का पंजीयन नहीं करवा सके एवं कई लोग पट्टों से वंचित रह गए. अतः पट्टों का नवीनीकरण करने एवं वंचित लोगों को पट्टे दिलवाने का आदेश देवे. साथी प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित परिवारों को लाभ दिलावे.
इस दौरान बाबूलाल, माणक चंद, प्रकाश, कान्तादेवी, जगदीश, भेरूलाल, गोपी लाल, जगदीश, छोगाराम ,पुष्कर, भंवरलाल, गुलाब, सोना, गोपीलाल, कमला देवी सहीत गाड़िया लोहार समाज के महिला पुरुष उपस्थित थे.