आमेट
Amet news : कमेरी में महाबलिदानी पन्नाधाय जयंती समारोह आयोजित
M. Ajnabee, Kishan paliwalAmet news :
आमेट : समीपवर्ती गांव कमेरी में महाबलिदानी पन्नाधाय जयान्ति समारोह महाबलिदानी पन्नाधाय स्मारक संस्थान मे आयोजित किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीम विधायक हरिसिंह रावत, विशिष्ट अतिथि नारायण लाल उपाध्याय, तहसीलदार सुनीता चारण थे . संस्थान के अध्यक्ष गेहरीलाल गुर्जर ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत में महा बलिदानी पन्नाधाय की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर पन्नाधाय के जीवन परिचय पर बोलते हुए मेवाड़ के इतिहास में पन्नाधाय द्वारा जो बलिदान किया.
उसके ऐतिहासिक बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया साथ ही महिला दिवस मनाया गया. जिसमें एफईएस संस्थान द्वारा उपस्थित महिलाओं मैं कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें रस्साकशी, चम्मच दौड़, साफा बांधो प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं विजेता महिलाओं को सम्मानित किया गया.
इस दौरान माद सरपंच अर्जुन सिंह, कुंआथल सरपंच श्रवण गुर्जर, जीरण सरपंच चन्द्रभान सिंह, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कैलाश गर्ग, राणा कुंभा मंडल अध्यक्ष किशन गुर्जर, भामाशाह राजेंद्र सिंह, गजेंद्र पाल सिंह सहित आसपास के कई ग्रामीण उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हीरालाल जाट ने किया.
● M. Ajnabee, Kishan paliwal