आमेट
Amet News : जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुरज की टीम बनी चैंपियन
M. Ajnabee, Kishan paliwal
Bhagwat Ameta
रेलमगरा. माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित 34 वी जिला स्तरीय वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता के 19 वर्षीय वॉलीबॉल छात्र का खिताब कुरज ने जीता. कुशलपुरा भीम में 4 से 7 सितंबर 2025 तक आयोजित 34 वीं जिला स्तरीय वॉलीबॉल 19 वर्षीय खेलकूद प्रतियोगिता में राउमा विद्यालय कुरज ने राउमा विद्यालय गिलूंड को सेट 3-2 से हराकर खिताब पर कब्जा किया.
खिताब पर कब्जा करने से पहले स्थानीय टीम ने मोलेला को सेट 2-0 से, फिआवडी को 2-1 से,सकरावास को 2-1 से व सेमीफाइल में बगोल को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर गिलूंड को 3-2 सेट से हराकर जीत हासिल की. टीम के खिताब जीतने के बाद विद्यालय लौटने पर विद्यालय परिवार द्वारा सभी खिलाड़ियों का तिलक उपराने के द्वारा स्वागत किया गया. भामाशाह श्री जगदीश चंद्र खटीक कुरज ने खिलाड़ियों को 5100₹की पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया.
टीम के साथ दल प्रभारी के रूप में श्री देवा लाल मीना व्याख्याता, श्री लक्की दाधीच रहे. टीम के खिताबी जीत पर कोच ओम प्रकाश कसवां, प्रधानाचार्य भीम राज रैगर, भामाशाह जगदीश चंद्र खटीक, राजस्थान पंचायतीराज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री भगवत आमेटा, स्टाफ सचिव लोकेश मीना सहित समस्त स्टाफ साथियों ने खिलाड़ियों की खिताबी जीत पर हर्ष व्यक्त किया.
M. Ajnabee, Kishan paliwal