आमेट
Amet News : लिकी में खेडादेवी चावण्डा माता शक्तिपीठ पर खेखरिया नवरात्री ज्वारा विसर्जन
M. Ajnabee, Kishan paliwalM. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. समीपवर्ती ग्राम लीकी में विराजित खेड़ा देवी चावण्डा माता जी शक्ति पीठ पर खेखरिया नवरात्री ज्वारा विसर्जन किया गया। माता जी के भोपा रोडालाल भील ने बताया की नौ दिवसीय खेखरिया नवरात्री महोत्सव का ज्वारा विसर्जन बडे ही धुमधाम के साथ किया गया।
दोपहर तीन बजे महाआरती कर ज्वारा विसर्जन के लिए रवाना हुए जो गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए बावडी मे ज्वारा विसर्जन किया गया । रविवार को नवरात्री का मुख्य रात्री जागरण हुआ । जिसमें भोज बगडावत का कार्यक्रम का मंचन किया गया। ज्वारा विसर्जन के बाद माताजी के भोपाजी द्वारा नेजे पर चढ कर अगले साल की भविष्य वाणी यानी समिया का समाचार बांचा गया। पश्चात पुनः मन्दिर पर आगमन हुआ।
इस अवसर पर रोडालाल भील, रूपसिंह,चमन सिह, लालसिंह, दीपसिंह, शंकरसिंह, प्रकाशसिंह, बबरीसिंह, उदयसिह, बाबुसिंह, बाबुदास, खुमसिंह, घीसासिह, मोहनसिंह, कालुसिंह, प्यारसिंह, कैलाश सिंह, शंकरसिंह सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।