आमेट
Amet news : डां. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाने को लेकर बैठक आयोजित
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. अंबेडकर विचार मंच आमेट में बहुजन समाज के सभी संगठनों की बैठक आयोजित हुई! बैठक में 14 अप्रैल 2024 को भारत रत्न डॉ: भीमराव अंबेडकर जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाने पर विचार विमर्श कर रूप रेखा तैयार की गई।
बैठक की अध्यक्षता नारू लाल रेगर द्वारा की गई। और सर्व सहमति से डॉ:अंबेडकर जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष पद पर हिम्मतलाल रेगर, उपाध्यक्ष पर भंवरलाल हिनोनिया, वित्त सलाहकार नारू लाल पूर्व एक्शन, सचिव रमेश चंद्र, सरदारगढ़ को नियुक्त किए गए! इस अवसर पर नारायण लाल सालवी, राजू लाल रेगर, मुकेश सालवी, हेमराज सालवी, गोपाल रेगर, मांगीलाल, मुकेश, दिनेश आदि लोग उपस्थित रहे।
● Kishan paliwal. M. Ajnabee