आमेट

Amet News : जिला स्तरीय रेगर समाज प्रतिभा सम्मान समारोह व कैरियर गाइडेंस शिविर का आयोजन

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : जिला स्तरीय रेगर समाज प्रतिभा सम्मान समारोह व कैरियर गाइडेंस शिविर का आयोजन
Amet News : जिला स्तरीय रेगर समाज प्रतिभा सम्मान समारोह व कैरियर गाइडेंस शिविर का आयोजन

आमेट. जिला स्तरीय रेगर समाज प्रतिभा सम्मान समारोह व कैरियर गाइडेंस शिविर का आयोजन रेगर समाज वराई दरवाजा, बाबा रामदेव ग्रुप एवं अखिल भारतीय रेगर महासभा के संयुक्त तत्वाधान में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के शुभ अवसर पर चंद्रभागा नदी तट पर रेगर समाज सराय में आयोजन किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष मेवाड़ रेगर समाज सुधार समिति मातृकुंडिया नारू लाल चंगेरीवाल एवं सह अध्यक्षता सहायक अभियंता एवं भामाशाह शंकर लाल चंगेरी वाल ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष मेवाड़ रेगर समाज सुधार समिति मातृकुंडिया नाथू लाल तरूंगारिया  एवं अध्यक्ष रेगर सेवा संस्थान छात्रावास राजसमंद मांगीलाल जारोटियां थे.

कार्यक्रम में मुख्य विशेष वार्ताकार इंजीनियर व अध्यक्ष ज्ञान ज्योति सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा आरपीएस आई एस. एसडीएम जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी के बारे में विशेष जानकारी दी एवं विस्तार से बताया कि इन परीक्षाओं जाने के लिए क्या करना चाहिए. डॉ. गाजीवाल ने रेगर समाज के सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले परीक्षार्थियों को पुरस्कृत किया गया.

प्रतिभा सम्मान समारोह में 10 वीं एवं 12वीं की परीक्षा परिणाम में जिन 75 छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किया उन्हें सम्मानित किया गया. वह एमबीबीएस, आर ए एस. इंजीनियरिंग व राज्य सेवा एवं केंद्रीय सेवा में नियुक्त नवीन कर्मचारियों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में रेगर समाज के लगभग 900 महिला पुरुषो एव बच्चौ ने भाग लिया. कार्यक्रम का संयोजक पूर्व पार्षद मुकेश चंगेरीवाल रेगर युवा समिति अध्यक्ष राजेश फुलवरिया द्वारा की गई.

M. Ajnabee, Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News