आमेट
Amet news : धारा 299 सीआरपीसी मे वाछित स्थाई वारंटी गिरफ्तार
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट.
आमेट पुलिस द्वारा धारा 299 सीआरपीसी मे वांछित स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।जिसको न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।
थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 व आदर्श आचार सहिता के तहत पुलिस द्वारा प्रदेश में फरार,उदघोषित, स्थाई वारण्टीयो की धरपक्कड हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके अन्तर्गत थाना आमेट से गठित टीम द्वारा प्रकरण सख्या 04/22 धारा 457,380,411 भादस व धारा 299 सीआरपीसी में वाछित स्थाई वांरटी रसुल उर्फ टेटी पुत्र मजिद जाति मुलतानी बंजारा मुसलमान उम्र 45 साल निवासी चांद टेकरी मस्जिद के पास चांद टेकरी पुलिस थाना मोडासा जिला अरावली गुजरात को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार स्थाई वारंटी को न्यायालय आमेट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
● M. Ajnabee. Kishan paliwal