आमेट
Amet news : राजकीय बालिका विद्यालय आगरिया में भामाशाह ने इलेक्ट्रॉनिक स्वचालित घंटी भेंट की
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट : राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आगरिया में प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंघल की प्रेरणा से भामाशाह शिवधारा मार्बल आगरिया ने विद्यालय में एक इलेक्ट्रॉनिक संचालित घंटी भेट की।
संस्था प्रधान सुरेंद्र सिंघल ने बताया कि विद्यालय विद्यालय में शिक्षण सामग्री के साथ विद्यालय में काम आने वाले जिन -जिन संसाधनों की कमी है। उनकी पूर्ति के लिए की भामाशाह आगे आकार विद्यालय विकास में अपना सहयोग दे रहे हैं।जो कि सरकारी विद्यालयों के प्रति लोगों की जागरूकता का प्रमाण है। संस्था प्रधान ने भामाशाह मांगी लाल कुमावत का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर भैरूलाल कुमावत, कमलेश सेन, पीईईओ प्रतिनिधि रमेश चाहर, सदीक मोहम्मद, हरदेव गुर्जर, महिपाल सिंह, ललिता आचार्य, मनफूल पारीक, ज्योति राठौड़, पार्वती खटीक, पवन गुर्जर, चंचल दमामी, उर्मिला खेदड़, ललिता बडारिया,अंजली कंवर आदि स्टाफ सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
● M. Ajnabee, Kishan paliwal