आमेट
Amet news : तुलसी अमृत विद्यापीठ में मनाया बसंत पंचमी उत्सव
M. Ajnabee, Kishan paliwalM. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट : नगर के तुलसी अमृत विद्यापीठ माध्यमिक विद्यालय हिंदी माध्यम) परिसर में "बसंत पंचमी"का उत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया।विद्यालय परिसर में माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बालक बालिकाओं ने ईश वंदना , सरस्वती वंदना, बसंत- गीत की प्रस्तुति दी।
बालको ने पीली गणवेश पहनकर बसंत की बहार जैसे खेतो ने नई फसल लहलहाती है और नई सुबह का सृजन होता है का संदेश दिया। नन्हे मुन्ने बालको जिनमे परिधि सुथार,तनुष्का मीणा, शिवम, रेहान,भव्या आरती, प्रियांश, सिद्धार्थ चौधरी ने चित्र बना अपनी प्रस्तुतियां दी।
प्रधानाचार्य केवल चन्द लववंशी तथा धर्मेश रेगर ने बसंत ऋतु के आगमन से होने वाले प्राकृतिक परिवर्तन का विश्लेषण किया।साथ ही नंद लाल टेलर और राजू भोई ने 14 फरवरी 2024 को हुए पुलवामा अटैक में शहीद हुए उन सभी वीरों को याद किया जिन्होंने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उनमें से एक राजसमंद जिले के वीर सपूत नारायण लाल गुर्जर को भी नमन किया और सभी शहीद को दो मिनट का मोन रख विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस बीच विद्यालय शिक्षक सत्यप्रकाश सिंह, हितेश शर्मा, राजू भोई,नंदलाल टेलर,धर्मेश रेगर,शिक्षिका शकुंतला पालीवाल,चंपा मेवाड़ा, रेखा पालीवाल,भावना टेलर,कृष्णा टेलर,नीता चौहान,दिया चौहान, सुभदा शर्मा आदि उपस्थित रहे।