आमेट

आमेट न्यूज़ : अणुव्रत चेतना दिवस मनाया गया

M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट न्यूज़ : अणुव्रत चेतना दिवस मनाया गया
आमेट न्यूज़ : अणुव्रत चेतना दिवस मनाया गया

आमेट. तेरापंथ सभा भवन में विराजित साध्वी श्री विशद प्रज्ञा श, साध्वी श्री प्रशम यशा ,साध्वी श्री मनन यशा, साध्वी श्री मंदार प्रभा  ठाणा 4 के सानिध्य में पर्युषण पर्व का पांचवा दिन अणुव्रत चेतना दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम का आगाज अणुव्रत समिति के सदस्या रेणू छाजेड़, अनीता छाजेड़, रितु ढिलीवाल, चेतना डांगी, तारा बम्ब, संगीता चंडालिया आदि ने सुमधुर गतिका द्वारा मंगलाचरण किया। साध्वी श्री मंदार प्रभा के द्वारा प्रवचन में आचार्य श्री तुलसी द्वारा प्रदत अणुव्रत के छोटे-छोटे नियमों से सोई हुई आत्मा को जगाने का प्रयास करना चाहिए।

अणुव्रत के सभी बिंदुओं पर सविस्तार जानकारी दी।बदले युग की धारा गीत के एक पद्य से बताया कि धर्म केवल धर्म सभा मे ही नही जीवन व्यवहार में भी होना चाहिए।अणुव्रत आचार संहिता के द्वारा आचार्य श्री तुलसी ने भेदभाव और जाति पांति का भेद मिटाने का प्रयास किया।

साध्वी श्री विशद प्रज्ञा ने भगवान महावीर की आत्मा के तीसरे भव में मरीची से लेकर 16वें भव में विश्वभूति जी के जीवन तक का वर्णन सुनाया। साध्वी श्री जी द्वारा मंगलपाठ वह एकदिवसीय त्याग से समपन हुआ। श्रावक-श्राविकाओ की अच्छी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की सूचना जेटीऐन प्रतिनिधि पवन कच्छारा ने दी।

M. Ajnabee, Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News