आमेट

आमेट : सामूहिक देशभक्ति गीत का हुआ आयोजन

Mubarik ajnabi
आमेट : सामूहिक देशभक्ति गीत का हुआ आयोजन
आमेट : सामूहिक देशभक्ति गीत का हुआ आयोजन

आमेट : राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव की 75 वीं वर्षगांठ पर निर्धारित सामूहिक देशभक्ति गायन कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेलागुडा, आमेट जिला राजसमंद के छात्र- छात्राओं ने उत्साहपूर्वक जोशीले अंदाज में भाग लिया.  

इस अवसर पर देश भक्ति गीत का सामूहिक रूप से गायन हुआ. भारत माता, जय हिंद के जयकारों के साथ स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया. इस बीच विद्यालय के शिक्षक कृष्ण कुमार यादव, घेवर रेबारी, आशा जोशी, भावना वैष्णव, सी. एम वीरवाल, शंकरलाल प्रजापत, शंकरलाल मीना, मोहन सिंह चौहान, बीएड प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे राजू भोई उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन पिटीआई चंदनमल वीरवाल ने किया. उक्त जानकारी समाजसेवक श्री राजू भोई ने पालीवाल वाणी को दी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News