आमेट
आमेट : विद्यालय में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह
Mubarik ajnabiआमेट : ग्राम पंचायत सेलागुडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (पीईईओ) में आजादी का अमृत महोत्सव की 75 वीं वर्षगाठ के तहत स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच गंगासिंह चूंडावत रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के कार्यवाह प्रधानाचार्य प्रहलाद सिंह चौधरी ने की.
बालक/बालिकाओं ने सर्वप्रथम गांव में रैली निकाल भारतमाता की जय के जयघोष लगाए. तत्पश्चात कार्यक्रमों में नृत्य - देशभक्ति गीत, समूहगान की भिन्न - भिन्न प्रस्तुतियां दी गई. सरपंच गांगासिंह चूंडावत द्वारा ग्रामपंचायत के निवासियों जिन्होंने ग्राम के विकास में अपना योगदान दिया. पीने के पानी के लिए नल, ट्युवेल आदि की व्यवस्था करवाई. उन सभी भामाशाह को उपरना ओढाकर व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक कृष्णाकुमार यादव, शंकरलाल मीणा, बीएड प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे राजू भोई, एल्डिसी घेवर रेबारी, शंकर लाल प्रजापत, मोहनसिंह चौहान, आशा जोशी, मधुबाला जोशी, भावना वैष्णव, मंजू भांड व ग्रामवासी उपस्थित रहे. मंच संचालन शंकर लाल मीणा ने किया। उक्त जानकारी श्री राजू भोई ने पालीवाल वाणी को दी.