आमेट
आमेट वाणी : खाखरमाला पंचायत के सरपंच ने रक्तदान कर बचाया जीवन
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । टीम जीवनदाता राजसमंद के सदस्य के पास आर के हॉस्पिटल में भर्ती मरीज पुष्पा कंवर को बी नेगेटिव रक्तदान आवश्कता होने की टीम के सदस्य ने खाखरमाला पंचायत के सरपंच देवेंद्र सिंह चारण से संपर्क किया और रक्तदान करने के लिए सीधे आरके हॉस्पिटल ब्लड बैंक पहुंचे और रक्तदान करने के लिए आ गए। साथ में ही सरदारगढ़ निवासी संग्राम सिंह चौहान ने भी बी नेगेटिव रक्तदान कर जीवनदान दिया और साथ में खाखरमाला निवासी महावीर सिंह चुंडावत ने भी स्वैच्छिक रक्तदान किया ब्लड बैंक स्टाफ मुकेश कुमावत, दिनेश सिंह और टीम जीवनदाता राजसमंद के सदस्य द्वारा रक्तदाता को बधाई दी और आभार व्यक्त किया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️