आमेट
आमेट अपडेट : दोवड़ा विद्यालय के स्काउट गाइड प्रभारी श्री गुलाबचंद सम्मानित
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दोवड़ा के तृतीय श्रेणी शिक्षक व स्काउट गाइड ईको क्लब प्रभारी श्री गुलाबचंद भील को कोरोना काल में तीन तीन काम एक साथ करने (ऑनलाइन कक्षा 1से 5 तक पढ़ाना, सर्व कर प्रवासियों को होम क्वारेंटीन करना, गर्मी के मौसम में स्काउट गाइड के द्वारा पशु-पक्षियों को चुगा परिंडे बंधवाने के कार्य करने जैसे कार्यों के लिए कोराना वॉरियर्स के तौर पर स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के राज्य संगठन आयुक्त श्री गोपाराम माली द्वारा स्काउट गाइड जिला मुख्यालय राजसमंद पर उपस्थित होकर सम्मानित किया गया। सीओ स्काउट श्री छैल बिहारी ने आभार जताया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों- M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406