आमेट
आमेट अपडेट : विद्या निकेतन विधालय आमेट में ऑनलाइन मातृ सम्मेलन आयोजित
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । स्थानीय विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में आनलाइन मातृ सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदे का द्वीप प्रज्वलित एवं वंदना के साथ हुआ। संस्था प्रधान गिरवर सिंह सिसोदिया द्वारा अतिथियो का परिचय कराया गया। सम्मेलन में जिला सह सचिव केशरीमल पांडिया ने बालक के विकास में माँ का योगदान प्रकाश डालते हुए कहा की किस प्रकार माँ बालक का बचपन सवार के उसे उज्जवल बनाती है। बालक के विकाश में शारीरिक शिक्षा,योग शिक्षा,नैतिक शिक्षा, संगीत शिक्षा व संस्कृत शिक्षा का अपना महत्व है। बालक की सूर्योदय से दीप मिलन तक कि एक व्यवस्थित दिनचर्या बनाकर बालक के मन मे देश भक्ति की भावना जागृत करना। इन में माँ का योगदान प्रथम होता है। कार्यक्रम में मातृ शक्ति का योगदान भी प्रभावी रहा। साथ ही स्थानीय विद्यालय के दयावती शर्मा, राजेन्द्र सिंह, व गायत्री पारिख उपस्थित आदि थे। कार्यक्रम संचालन जितेंद्र कुमार पुरोहित ने किया। यह आयोजन कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार की गाइडलाइन के तहत ऑनलाइन द्वारा किया गया और इसमें विद्यालय में अध्यनरत बालको से मातृ सम्मेलन के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406