आमेट
आमेट अपडेट : मोनू पुरोहित की अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत : ब्राह्मण समाज में शोक की लहर
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट । 15 अक्टूबर, बीती रात्रि को आमेट-सरदारगढ़ रोड पर किशनपुरिया रेलवे फाटक के समिप किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल लालाराम ने पालीवाल वाणी को बताया आमेट निवासी मोनू उर्फ खुश नारायण पुरोहित पिता सुरेश चंद्र पुरोहित उम्र 23 वर्ष निवासी पुरोहितों की पोल आमेट जो सरदारगढ़ में इलेक्ट्रिशियन के कार्य हेतु गया हुआ था तथा मध्य रात्रि को आते समय किशनपुरिया रेलवे फाटक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंची ओर लाश को आमेट के सामुदायिक केंद्र पर मोर्चरी में रखवा एवं गुरुवार प्रात . पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी। पुलिस ने मृतक के भाई चेतन पुरोहित की प्राथमिकी के आधार पर अज्ञात वाहन के खिलाफ लापरवाही से दुर्घटना करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटना के समाचार मिलते ही ब्राह्मण समाज में शोक की लहर छा गई। पालीवाल वाणी परिवार सहित विभिन्न संगठनों ने विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406